Apple ने लॉन्च किया ”iPad Air 2” और ”iPad Mini 3”, जानिए इसके फीचर्स

कुपरटीनो :अमेरिकी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Apple ने गुरूवार रात आईपैड एयर 2′ और ‘आईपैड मिनी 3’ को लांच किया. इससे पहले Apple ने iphone 5, iphone 6और iphone 6 plusकी लांचिंग की थी.आईपैड एयर 2दुनिया का सबसे पतला टैबलट है. इससे पहलेएप्‍पल ने गलती से बुधवार को ही ‘आईपैड एयर 2’ और ‘आईपैड मिनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 12:46 PM
an image

कुपरटीनो :अमेरिकी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Apple ने गुरूवार रात आईपैड एयर 2′ और ‘आईपैड मिनी 3’ को लांच किया. इससे पहले Apple ने iphone 5, iphone 6और iphone 6 plusकी लांचिंग की थी.आईपैड एयर 2दुनिया का सबसे पतला टैबलट है.

इससे पहलेएप्‍पल ने गलती से बुधवार को ही ‘आईपैड एयर 2’ और ‘आईपैड मिनी 3’ यूजरगाइड की स्‍क्रीनशॉट की तस्‍वीर आईट्यून्स स्‍टोर पर जारी कर दी थी. कंपनी ने ऐसा जानबुझ कर किया या इस तरह की रिलीज पीछे कंपनी की कोई स्‍ट्रैटेजी थी य‍ह सही तरह से कह पाना मुश्किल है.

एप्‍पल ने अपने नये आईफोन 6 और आईफोन 6 प्‍लस की जबरदस्‍त सफलता के तुरंत बाद ही iPad Air 2′ और ‘iPad Mini 3’ को लांच किया. कंपनी ने गुरुवार को अपने दो नये आईपैड डिवाइस ‘आईपैड एयर 2’ और ‘आईपैड मिनी 3’ को एक प्रेस इवेंट के दौरान सबके सामने पेश किया.

एप्‍पल के चहेतों के लिए बुरी बात यह रही की इसके लांचिंग का लाइव विडियो सबको देख पाना मुशकिलरहा.एप्‍पल प्रमुख टीम कुक ने लांचिंग के दौरान कहा किइसकेलाइव इवेंट को iPhone, iPad या Mac यूजरही देखसकते है.इसके अलावा इस इवेंट को सफारी ब्राउजर से भी देखा जा सकताहै.टीम कुकबताया किगुगल क्रोम, फायर फॉक्‍स और इंटरनेट वेब ब्राउजर में इस इवेंट को नहीं देखा जा सकताहै.

नये iPad में कुछ खास फीचर जोडे गये हैं. जैसे इस नये लांच में टच आईडी फिंगरप्रिंट स्‍क्‍ैनर लगाया गया है . इसमें नया बर्स्‍ट मोड फीचर भी जोडा गया है. इन दोनों नये फीचर्स के अलावा नये आइपैड में बाकी सारे फीचर पिछले आईपैड एडीसन की ही तरह हैं.
iPad 2 Air में नये जेनरेशन का प्रोसेसर लगा हुआ है. A8X नाम के इस प्रोसेसर में 3 billion transistors लगा हुआ है, जिसका सीपीयू परफॉर्मेंस पहले वाले iPad से 40 गुणा बेहतर और इसका ग्राफिक परफॉर्मेंस पहले वाले से 2.5 गुना बेहतर काम करता है.
iPad Air 2 में 802.11ac वाई-फाई के साथ बेहतर कनेक्टिविटी है. इसमें मल्टिपल-इन-मल्टिपल-आउट (MIMO) टेक्नॉलजी इस्तेमाल की गई है. इसमें M8 मोशन को-प्रॉसेसर लगा हुआ है जा कि हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए है. M8 मोशन iphone 5S, iphone 6 और iphone 6 plus में भी मौजूद है. इसकी बैटरी बैकअप 10 घंटे है. इसमें यूजर ऐपल पे के जरिए मोबाइल पेमेंट की सुविधा का भी लाभ उठा सकते है.
आईपैड एयर 2 वाई-फाई मॉडल : भारत में 16जीबी की कीमत 35900 रुपये, 64जीबी की कीमत 42900 रुपये और 128जीबी की कीमत 49900 रुपये होगी. वहीं आईपैड एयर 2 वाई-फाई और सेल्युलर मॉडल : 16जीबी की कीमत 45900, 64जीबी की कीमत 52900 और 128जीबी की कीमत 59900 रुपये होगी.
जबकि आईपैड मिनी 3 वाई-फाई मॉडल : 16जीबी की कीमत 28900 रुपये, 64जीबी की कीमत 35900 और 128जीबी की कीमत 42900 रुपये होगी. और आईपैड मिनी 3 वाई-फाई और सेल्युलर मॉडल : 16जीबी की कीमत 38900, 64जीबी की कीमत 45900 और 128जीबी की कीमत 52900 रुपये होगी.
इन सबके अलावा कंपनी ने डेस्कटॉप कंप्यूटर आईमैक (imac) विद रेटिना डिस्प्ले को भी उतारेगी. imac की रेजूलेशन 5120×2880 पिक्सल है. इसे कंपनी ने रेटिना 5k डिस्प्ले नाम दिया है.
टीम कुक ने iPad को लांचिंग के दैरान इसके फीचर्स के बारे में बताते हुए कहा कि आप अपने फोन से कितनी भी दूरी पर हो उसपर आने वाले मैसेज को अपने iPad में पढ़ सकते है. iCloud के बहुत सारे अपडेट इसमें उपलब्‍ध होंगे. आजकल लोग विभीन्‍न उपकरणों का इस्‍तेमाल करते है, ऐसे में उनके द्वारा iCloud पर अपलोड दस्‍तावेज कहीं से भी एक्‍सेस किया जा सकता है.
एप्‍पलपे सपॉर्ट के साथ सोमवार से उपलब्ध कराने की घोषणा की.एप्‍पलकी पहले से घोषित ऑपरेटिंग सिस्टम ओएस एक्स योशेमाइट आज (गुरुवार) से फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.
एप्‍पल कंपनी अपने इस नये आईपैड लांच से कंपनी की आईपैड की बिक्री में भी तेजी की उम्‍मीद कर रही है. स्‍मार्टफोन्स के बाजार में तेजी से नये मॉडलों के लांच होने के कारण आईपैड का बिक्री ठंडी हो चुकी है. लेकिन अब भी टैबलेट की बिक्री में आईपैड को लोग ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं. 2010 में आए पहले आईपैड लांच होने के बाद से इसके मॉडलों में अबतक कुछ जरूरी बदलाव ही किये गये हैं. जबकि स्‍मार्टफोनों के हर दो सालों या उससे भी कम समय में बदलाव के कारण लोग आईपैड को ही अपना लंबे समय का साथी बनाकर खुश लगते हैं.

पिछले महीने कंपनी ने अपने एक इंवेंट में अपने दो बडे फोनों ‘आईफोन 6’ और ‘आईफोन 6 प्‍लस’ को सबके सामने पेश किया था. इसके साथ ही कंपनी ने अपने पहले वियरेबल ‘एप्‍पल वाच’ की भी झलक दिखायी थी.
Exit mobile version