10,499 रुपये में Videocon ने लांच किया Infinium Graphite स्‍मार्टफोन

भारतीय मल्‍टीनेश्‍नल कंपनी विडियोकॉन ने मोबाइल बाजारों में भी अपनी धाक जमाने के लिए लगातार नये स्‍मार्टफोन लांच कर रही है. विडियाकॉन ने जेश्‍चर कंट्रोल फीचर के साथ अपना फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन इनफीनियम ग्रेफाइट मात्र 10,499 रुपये में लांच किया है. नया इनफीनियम ग्रेफाइट वन ग्‍लास साल्‍यूसन (ओजीएस) के साथ कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 प्रोटेक्‍सन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 3:55 PM

भारतीय मल्‍टीनेश्‍नल कंपनी विडियोकॉन ने मोबाइल बाजारों में भी अपनी धाक जमाने के लिए लगातार नये स्‍मार्टफोन लांच कर रही है. विडियाकॉन ने जेश्‍चर कंट्रोल फीचर के साथ अपना फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन इनफीनियम ग्रेफाइट मात्र 10,499 रुपये में लांच किया है.

नया इनफीनियम ग्रेफाइट वन ग्‍लास साल्‍यूसन (ओजीएस) के साथ कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 प्रोटेक्‍सन के साथ उपलब्‍ध है. यह एंड्रायड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर प्रोसेसर पर काम करता है. फोन की स्क्रिीन 4.7 इंच के एचडी (1280×720) डिस्‍पले केसाथ उपलब्‍ध है. 1जीबी के रैम के साथ फोन का इंटरनल स्‍टोरेज 16जीबी दिया गया है जिसे 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से बढाया जा सकता है.

विडियोकॉन इनफीनियम ग्रेफाइट में 8 मेगापिक्‍सल एलइडी फ्लैश के साथ ऑटोफोकस का रीयर कैमरा लगा है. बेहतरीन सेल्‍फी एक्‍सपीरियंस के लिए फोन का फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का दिया गया है. जिसमें बीएसआई सेंसर के साथ 88 डिग्री वाइड एंगल लेंस लगा है. फोन के कनेक्‍टि‍वीटी ऑप्‍सन में इसमें ड्यूअल सिम की फैसिलीटी है. इसके साथ 3जी, ब्‍लूटूथ, यूएसबी और वाईफाई ऑप्‍सन उपलब्‍ध है.
नया इनफीनियम ग्रेफाइट टच जेश्‍चर फीचर के साथ उपलब्‍ध है, जो आपको अपने डिवाइस के साथ जेश्‍चर शार्टकट के द्वारा कम्‍यूनिकेट करने की सुविधा देता है. फोन में पहले से मौजूद C, M और O जेश्‍चर आपको लॉक स्‍क्रीन से सीधे डायल सक्रीन, म्‍यूजिक प्‍लेयर और कैमरा ऑप्‍सन में ले जाएगा. यह यूजर को जेश्‍चर ऑपसन चुनने के लिए और चार अन्‍य ऑप्‍सन प्रदान करता है.
वीडियोकॉन के इनफीनियम ग्रेफाइट में 1800 एमएएच की बैटरी लगी है. यह केवल एक रंग ब्‍लैक में उपलब्‍ध है.
वीडियोकॉन ने पिछले महीने अपना एक सेल्‍फी फोकस्‍ड स्‍मार्टफोन इनफीनियम Z40 क्‍वाड लांच किया था. इस स्‍मार्टफोन में की कीमत 5,490 रुपये है. इसमें 512 एमबी रैम के साथ 5 मेगापिक्‍सल का रीयर कैमरा लगा है जबकि फ्रंट कैमरा 3.2 मेगापिक्‍सल का लगा है.

Next Article

Exit mobile version