Advertisement
पैनासोनिक टी40 लांच
पैनासोनिक टी40 स्मार्टफोन भारत में लांच हो गया है. इसकी कीमत 5990 रुपये है. पैनासोनिक टी40 का कंपीटीशन 6999 रुपये के मोटोरोला मोटो इ, 5999 रुपयेवाले आसुस जेनफोन 4 और सेकेंडों में बिक जानेवाले 5999 रुपये के श्याओमी रेडमी 1एस से होगा. ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला पैनासोनिक टी40 एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर चलता है. इसमें […]
पैनासोनिक टी40 स्मार्टफोन भारत में लांच हो गया है. इसकी कीमत 5990 रुपये है. पैनासोनिक टी40 का कंपीटीशन 6999 रुपये के मोटोरोला मोटो इ, 5999 रुपयेवाले आसुस जेनफोन 4 और सेकेंडों में बिक जानेवाले 5999 रुपये के श्याओमी रेडमी 1एस से होगा.
ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला पैनासोनिक टी40 एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर चलता है. इसमें 480 गुणा 800 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 4 इंच का आइपीएस डिस्प्ले है. 1.3 गीगाहट्र्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम है. पीछे की तरफ एलक्ष्डी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सलवाला कैमरा है.
2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और 32 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. बैटरी 1500एमएएच की है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीआरएस, एज, 3जी, वाइ-फाइ आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement