Zen ने लांच किया सस्‍ता बजट स्‍मार्टफोन U105

Zen मोबाइल ने बेहद ही सस्‍ता स्‍मार्टफोन लांच किया है. फायरफॉक्‍स ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाला यह स्‍मार्टफोन Zen U105 खासतैार पर ई-कामर्स रीटेल शॅाप होम शॅाप 18 पर मात्र 1,990 रुपये में उपलब्‍ध है. जेन फायरफॉक्‍स U105 की स्‍क्रीन 320x 480 पिक्‍सल रिजॉल्‍यूशन के साथ 3.5 इंच की है. 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 10:30 AM

Zen मोबाइल ने बेहद ही सस्‍ता स्‍मार्टफोन लांच किया है. फायरफॉक्‍स ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाला यह स्‍मार्टफोन Zen U105 खासतैार पर ई-कामर्स रीटेल शॅाप होम शॅाप 18 पर मात्र 1,990 रुपये में उपलब्‍ध है.

जेन फायरफॉक्‍स U105 की स्‍क्रीन 320x 480 पिक्‍सल रिजॉल्‍यूशन के साथ 3.5 इंच की है. 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ इसकी रैम 128 जीबी की है. जेन के इस सस्‍ते स्‍मार्टफोन की इंटरनल स्‍टोरेज 256 एमबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्डस्‍लॉट के द्वारा 16 जीबी तक बढाया जा सकता है. इसमें ड्यूअल कैमरा ऑप्‍सन भी मौजूद है, फोन का रीयर कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ 2 एमपी का है. जबकि फ्रंट कैमरा वीजीए है. इसके सेंसर ऑप्‍सन में इनबिल्‍ट प्रोग्‍जिमीटी, एक्‍सेलेरोमीटर, गायरोस्‍कोप और एंबि‍एंट लाइट सेंसर लगा है.

U105 में 1,200 एमएएच की बैटरी लगी है. जो कंपनी के दावे के अनुसार पांच घंटे तक टॉकटाइम दे सकती है और स्‍टैंडबाइ मोड में करीब 240 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है. यह स्‍मार्टफोन ड्यमअल सिम सपोर्ट करती है. इसके अलावा इसमें वाईफाई, ब्‍लूटूथ,एफएम रेडियो कनेक्‍ट‍िवीटी ऑप्‍सन दी गयी है. Zen U105 काले रंग में उप्‍लब्‍ध है. ई-कामर्स रीटेल शॅाप होम शॅप 18 का दावा हैकि इसने अभी तक कुल 15000 फायरफॉक्‍स U105 हैंडसेट पहले ही दिन बेच चुके हैं. यह मात्र 1,999 रुपये में उपलब्‍ध है.

U105 के लांच के साथ जेन भी उन कंपनियों की लिस्‍ट में शामि‍ल हो चुका है जिसने फायरफॉक्‍स ओएस पर काम करने वाले बजट स्‍मार्टफोन लांच किये हैं. इससे पहले सबसे सस्‍ते समार्टफोन एल्‍काटेल ने वनटच फायर सी लांच किया था, जिसकी कीमत मात्र 1,990 है. इसके इंटेक्‍स के क्लाउड एफएक्‍स स्‍मार्टफोन की कीमत 1,990 है वहीं स्‍पाइस के फायर वन एमआई-एफएक्‍स की कीमत 2,299 रुपये है.

Next Article

Exit mobile version