जोलो ने लांच किया नया ”जोलो वन” स्मार्टफोन
जोलो कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन ‘जोलो वन’ लांच कर दिया है. यह स्मार्टफोन ड्यूअल सिम सपोर्ट करता है. कंपनी के मुताबिक फोन को एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम से ऑपडेट किया जाएगा. फोन का डिस्प्ले 4.5 इंच का हैजो 480×854 पिक्सल रिजॉल्यूसन के साथ है. नया जोलो वन एंड्रायड के 4.4.2 किटकैट पर […]
जोलो कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन ‘जोलो वन’ लांच कर दिया है. यह स्मार्टफोन ड्यूअल सिम सपोर्ट करता है. कंपनी के मुताबिक फोन को एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम से ऑपडेट किया जाएगा.
फोन का डिस्प्ले 4.5 इंच का हैजो 480×854 पिक्सल रिजॉल्यूसन के साथ है. नया जोलो वन एंड्रायड के 4.4.2 किटकैट पर काम करता है. 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ चलने वाले इस फोन में 1 जीबी की रैम लगी है.
फोन में प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल के साथ एलइडी फ्लैश लगा है. इसमें सीन डिटेक्सन, पैनोरमा, जियो टैगिंग, बेस्ट शॉप, स्माइल शूट और एचडीआर जैसे फीचर उपलब्ध हैं. फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी की है जो माइक्राकएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल है.
फोन की बैटरी 1700 एमएएच की है. कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार रिचार्ज करने के बाद इसपर 8 घंटे का टॉकटाइम दे सकता है. इसके अलावा फोन में 377 घंटे की टॉकटाइम है. इसकी कीमत 6599 रुपये है.