Loading election data...

HTC ने लांच किया नया HTC One (M8 Eye) स्‍मार्टफोन

ताईवानी कंपनी एचटीसी ने भारत में ने अपना नया स्‍मार्टफोन एचटीसी वन (M8 आई) लांच कर दिया है. इसकी कीमत भारतीय बाजारों में 38,990 रुपये है. इसके अलावा कंपनी ने डिजायर सीरीज में चार नये स्‍मार्टफोन और लांच किये हैं. इसमें एचटीसी डिजायर 820 लांच किया है जिसकी कीमत 24,990 रुपये है. 22,500 रुपये में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 3:56 PM

ताईवानी कंपनी एचटीसी ने भारत में ने अपना नया स्‍मार्टफोन एचटीसी वन (M8 आई) लांच कर दिया है. इसकी कीमत भारतीय बाजारों में 38,990 रुपये है. इसके अलावा कंपनी ने डिजायर सीरीज में चार नये स्‍मार्टफोन और लांच किये हैं. इसमें एचटीसी डिजायर 820 लांच किया है जिसकी कीमत 24,990 रुपये है. 22,500 रुपये में एचटीसी डिजायर 820q ,एचटीसी डिजायर 516C 12,990 रुपये में और एचटीसी डिजायर आई है.

एचटीसी डिजायर आई की कीमत का खुलासा कंपनी ने अब तक नहीं किया है. इसके साथ ही एचटीसी ने RE कैमरा भी लांच किया है जिसकी कीमत 9,990 रुपये है. कंपनी डिजायर 820 और 820q की बिक्री 4 नवंबर से करने वाली है.

एचटीसी वन (M8 आई) बहुत हद तक पुराने एचटीसी वन की तरह है. नये एचटीसी वन का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्‍सल का है. यह एंड्रायड 4.4 कि‍टकैट के साथ कंपनी के सेंस 6.0 यू आईपर काम करता है. इसमें 2.5 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर लगा है. 2 जीबी रैम के साथ फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी की है जो 128 जीबी तक एक्‍सपेंडेगबल है. इसमें 5इंच का 1920×1080 का डिसप्‍ले लगा है.
फोन में 2600 एमएएच की बैटरी लगी है. वन (M8 आई) के कनेक्‍टीवीटी ऑप्‍सन में फोन में 3जी, 4जी, एलटीई, जीपीएस, ब्‍लूटूथ 4.0, वाईफाई और माइक्रो-यूएसबी 2.0 शामिल हैं.
एचटीसी वन (M8 आई) नये उचटीसी आई एक्‍सपीरियंस केसाथ उपलब्‍ध है. जो कैमरा पसंद लागों को खूब भाएगा. कंपनी का दावा है कि यह फोन 24.01घंटे की टॉकटाइम बैकअप दे सकता है इसके अलावा यह 309.45 घंटे तक की स्‍टैंडबाइ बैकअप देने में सक्षम है.

Next Article

Exit mobile version