एप्पल ने अपना नया मोबाइल सॉफ्टेवेयर अपडेट लांच कर दिया है. एप्पल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 8.1 पिछले गुरुवार को नये आईपैड और आईमैक के साथ लांच किया गया था. कंपनी के सॉफ्टवेयर हेड क्रैग फैडराई ने सोमवार को नया सॉफ्टवेयर iCloud फोटो लाइब्रेरी के साथ एक और नयी सर्विस Apple Pay भी लांच किया है. अब यूजर को शापिंग केलिए हर जगह अपना वालेट ले जाने की कोई जरूरत नहीं है. इसके द्वारा यूजर अपने नये आईफोन के जरिये आसानी से सामानों की खरीदारी कर सकते हैं.
एप्पल के इस नये अपडेट Apple Pay की सुविधा इस वक्त नये डिवाइस नये सॉफ्टवेयर iOs 8 से लैस डिवाइसों एप्पल आईफोन 6, एपपल आईफोन 6 प्लस, एप्पल वाच, आईपैड एयर 2 और आईपैड मिनी 3 में उपलब्ध है. Apple Pay को इस्तेमाल करना बेहद आसान है ,बस यह आपके क्रेडिट और डेबिटकार्ड को स्टोर कर आपको यह सुविधा दे सकता है. इसका पेमेंट सिस्टम इसमें लगे टच आइडी ऑथेंटिंकेसन और NFC के साथ काम करता है.