13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूजर डेटा को लीक करने के आरोप में फंसा चीनी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi

चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी जियाओमी पर जासूसी के आरोप लगने के बाद जियाओमी ने चीन से बाहर के सभी यूजरों के पर्सनल डेटा को देश से बाहर भेजने का फैसला लिया है.चीनी कंपनी अपने कस्‍टमर्स के इंफोर्मेसन को पेकिंग के बजाय यूएस और ब्रिटेन में भेजेगी. बता दें कि जियाओमी कंपनी पर शुरु से ही पर्सनल […]

चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी जियाओमी पर जासूसी के आरोप लगने के बाद जियाओमी ने चीन से बाहर के सभी यूजरों के पर्सनल डेटा को देश से बाहर भेजने का फैसला लिया है.चीनी कंपनी अपने कस्‍टमर्स के इंफोर्मेसन को पेकिंग के बजाय यूएस और ब्रिटेन में भेजेगी.

बता दें कि जियाओमी कंपनी पर शुरु से ही पर्सनल डेटा को शेयर करने का आरोप लगता रहा है. कई भारतीय यूजरों ने कंपनी पर आरोप लगाया था कि यह उनके पर्सनल इंफोर्मेसन को चीनी खूफिया एंजेंसियों को शेयर कर रही है.

भारतीय वायु सेना ने भारत में जियाओमी स्‍मार्टफोन के बढते क्रेज को भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. सेना ने बताया कि जियाओमी कंपनी भारतीय यूजरों के डेटा को चीनी सर्वर को भेज रही है. इसने अपने सभी कर्मचारियों को जियाओमी स्‍मार्टफोन इस्‍तेमाल करने से मना किया है.
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने इसपर सफाई देते हुए गूगल प्‍लस पर बताया कि जियाओमी कंपनी चीन से बाहर यूजर्स के डेटा को अमेरिकी कंपनी अमेजन और सिंगापुर के डेटा सेंटर में भेजेगी.
सुरक्षा कारणों के मामले पर बिना कुछ बोले उन्‍होंने बताया कि यह डेटा चीन के बाहर रखने से भारत, मलेशिया और सिंगापुर के ग्राहकों को बेहतर स्‍पीड मिलेगी. उन्‍होंने ने आगे बताते हुए कहा कि आने वाले सालों में कंपनी भारत और मलेशिया जैसे देशों में अपने प्रोडक्‍ट का विस्‍तार करने वाली है.
इस साल के शुरुआत में एप्‍पल कंपनी ने भी कुछ ऐसा ही कदम उठाया था.जिसमें एप्‍पल कंपनी ने चीन के यूजरों के डेटा को चीनी टेलीकॉम को भेज दिया था. बता दें कि अगस्‍त महीने में एफसिक्‍योर ने जियाओमी रेडमी 1 एस पर डेटा भेजने का आरोप लगाया था. इसके लिए कंपनी ने गडबडी मानते हुए अपडेट जारी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें