सैमसंग ने अपना नया फैबलेट भारत में लांच कर दिया है. इस सैमसंग गैलेक्सी मेगा 2 नाम के इस फैबलेट की कीमत 20,900 रुपये रखी गयी है. यह सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है.
टैबलेट जैसी बडी स्क्रीन और फोन की खासियत वाले सैमसंग के इस नये ड्यूअल सिम स्मार्टफोन में 6 इंच का एचडी टीएफटी डिस्पले लगी है. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है.
सैमसंग ने अपने इस डिवाइस में कई तरह के एप्प पहले से डाला है जिसमें ग्रुप प्ले,स्टोरी एल्बम, S हेल्थ 3.0, S वॉयस, S ब्राउजर, स्क्रीन मिररिंग, अर्ल्टा पावर सेविंग मोड और क्विक कनेक्ट शामिल है.
फोन में 1.5 जीबी रैम के साथ 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर लगा है. गैलेक्सी मेगा 2 की इंटरनल मैमोरी 8जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 64 जीबी तक बढाया जा सकता है. यह एंड्रायड के 4.4 किटकैट पर काम करता है. कंपनी ने जल्द ही इसे एंड्रायड के नये ओएस 5.0 लॉलीपॉप से अपडेट करने की बात कही है. गैलेक्सी मेगा 2 दो कलर ऑप्सन कॉस्मिक ब्लैक और ब्लीजार्ड व्हाइट में उपलब्ध है.
इस फैबलेट के कनेक्टिीवीटी ऑप्सन में ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 2.0, वाईफाई 802.11b/g/n और जीपीएस की फैसिलीटी उपलब्ध है. इस डिवाइस में 2800 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गयी है.