मोटोरोला का Moto 360 स्मार्टवाच लांच
मोटोरोला ने मोटो 360 स्मार्टवाच लांच करके पूरी दुनिया में धूम मचा दी है. यह पहला स्मार्टवाच है जो राउंड डायल, वाटर रजिस्टेंस, और साथ ही इंटीग्रेटेड हर्ट रेट मौनिटर और पीडोमीटर के बेहतरीन फीचर से लैस है. मोटोरोला का यह स्मार्टवाच 17,999 रुपये में उपलब्ध है. लेकिन क्या इस स्मार्टवाच का यह फीचर आपके […]
मोटोरोला ने मोटो 360 स्मार्टवाच लांच करके पूरी दुनिया में धूम मचा दी है. यह पहला स्मार्टवाच है जो राउंड डायल, वाटर रजिस्टेंस, और साथ ही इंटीग्रेटेड हर्ट रेट मौनिटर और पीडोमीटर के बेहतरीन फीचर से लैस है. मोटोरोला का यह स्मार्टवाच 17,999 रुपये में उपलब्ध है. लेकिन क्या इस स्मार्टवाच का यह फीचर आपके लिए सही है? आइए जानते हैं नये मोटो 360 र्स्माटवाच के अन्य फीचर्स के बारे में.
मोटो 360 स्मार्टवाच 1.56 इंच एलसीडी डिसप्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 राएंड वाच फेस के साथ उपलब्ध है. मोटोरोला के इस डिवाइस में मौजूद आईपीएस पैनल ब्राइट लाइट में भी इसके ब्राइटनेस को एडजस्ट कर देती है. यह स्मार्टवाच का स्मार्ट फीचर इसके डिसप्ले को ऑफ कर देता है लेकिन जैसे ही आप अपने वाच को देखने के लिए अपनी कलाई घुमाते हैं इसका डिसप्ले फोरन ही ऑन हो जाता है. इसका मतलब है कि जैसे ही आप अपनी कलाई को उपर के तरफ करते हैं रिस्टवाच का डिस्प्ले पैनल ऑन हो जाएगा.
इसमें कोई दोराय नहीं हैं कि बाजार में इस वक्त उपलब्ध स्मार्टवाचों में मोटोरोला का यह स्मार्टवाच बेहतरीन है. वाच का ब्रश्ड मेटल फिनिश और लेदर स्ट्रैप इसके लुक को और भी आकर्षक लुक प्रदान करता है. मोटो 360 में पहले से 7 वाच फेसेज ऑप्सन दिए गये हैं. जिसके द्वारा अपने मन पसंद वाच फेसेज सेट करने का भी ऑप्सन इसमें उपलब्ध है.