आ गया दुनिया का सबसे पतला स्‍मार्टफोन Oppo R5

चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी Oppo ने बाजार में दो नये स्‍मार्टफोन लांच किये हैं. इन दोनों स्‍मार्टफोनों में Oppo R5 और Oppo N3 हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार Oppo R5 अब तक का सबसे पतला स्‍मार्टाफोन है. यह 4.85 एमएम की मोटाई के साथ है. इससे पहले Gionee के Elife S5.1 को दुनिया केसबसे पतले स्‍मार्टफोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 10:15 AM

चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी Oppo ने बाजार में दो नये स्‍मार्टफोन लांच किये हैं. इन दोनों स्‍मार्टफोनों में Oppo R5 और Oppo N3 हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार Oppo R5 अब तक का सबसे पतला स्‍मार्टाफोन है. यह 4.85 एमएम की मोटाई के साथ है. इससे पहले Gionee के Elife S5.1 को दुनिया केसबसे पतले स्‍मार्टफोन होने का तमगा प्राप्‍त था. इसकी मोटाई 5.1 एमएम है. इस फोन को हाल ही में गिनीज बुक आफॅ र्व्‍लड रिकार्ड के द्वारा सबसे पतले स्‍मार्टफोन के रूप में नॉमिनेट किया गया था.

कंपनी ने Oppo R5 की कीमत 499 डॉलर (30,500रुपये) लेकिन कंपनी ने इसकी ऐवेलेवलिटी डीटेल के बारेमें कोई जानकरी नहीं दी है. कंपनी ने अपने इस नये स्‍मार्टफोन को मेटैग्‍लिक अज्ञैर सिरेमिक किनारों के साथ तैयार किया है. 5.2 इंच के फुल एचडी डिसप्‍ले वाले इस फोन में ऑक्‍टॉ कोर सीपीयू लगा है. यह फोन में VOOC रैपिड चार्ज, 2000 एमएच की पावरफुल बैटरी और 1080 पिक्‍सल रिजॉल्‍यूसन के साथ उपल्‍ब्‍ध है. फोन में 2जीबी का रैम है कनेक्‍टीवीटी ऑप्‍सन में 4जी एलटीई उपलब्‍ध है. इसके कैमरा ऑप्‍सन में 13 मेगापिक्‍सल का रीयर कैमरा लगा है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है.

इन दोनों फोनों Oppo R5 और Oppo N3 को 29 अक्‍टूबर को एक समारोह के दौरान लांच किया गया. कंपनी का दावा है कि यह दोनों फोन अन्‍य र्स्‍माटफोन से बिल्‍कुल अलग हैं. Oppo N3 की कीमत 649 डॉलर(39,800 रुपये) है. यह फोन जल्‍द ही लोगों के लिए बाजारों में उपलब्‍ध हो जाएगा. इस फोन का ड्यूअलसिम वर्जन जल्‍द ही कुछ समय के बाद आएगा.

आ गया दुनिया का सबसे पतला स्‍मार्टफोन oppo r5 2

ओप्‍पो एन 3 में खास तरह का कैमरा लगा है जो सिलिंडर के आकार का है. इस फोन को बनाने में स्‍टेनलेस स्‍टील का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा इस फोन में 5.5 इंच का डिस्‍पले लगा है और साथ में 16 मेगापिक्‍सल का घुमावदार कैमरा लगा है.

Next Article

Exit mobile version