कंप्यूटर निर्माता कंपनी डेल ने ‘वेन्यू 7’ और ‘वेन्यू 8’ नाम के दो टैबलेट लांच किया है. डेल के वेन्यू 7 वाईफाई वर्जन का मूल्य 9,999 रुपये है.जबकि डेल के वाईफोई के साथ वेन्यू 8 की कीमत 12,999 रुपये है जबकि इसके वॉयस कॉलिंग वर्जन की कीमत 18,999 रुपये है.
‘डेल वेन्यू 7’ के स्पेसिफिकेसन की बात की जाए तो 7 इंच डिसप्ले के साथ इसका रिजॉल्यूसन 1280×800 है. यह एंड्रायड के 4.24 जेलीबीन पर चलता है. इसके साथ इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज का ड्यूअल कोर इंटेल एटम Z2560 प्रोसेसर लगा है.
वेन्यू 7 में 1 जीबी का रैम दिया गया है. इसके अलावा कैमरा ऑप्सन में इसमें रीयर कैमरा 3 एमपी का है और फ्रंट कैमरा ऑप्सन में वीजीए वेबकैम उपलब्ध है. यह 16 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ उपलब्ध है और इसे 64 जीबी तक बढाये जाने की फैसिलिटी दी गयी है. वेन्यू 7 टैबलेट में 4,100 एमएएच की पावरफुल बैटरी लगी है.
‘डेल वेन्यू 8’ टैबलेट 8 इंच के डिस्पले (1280×800) के डिस्पले के साथ उपलब्ध है. यह भी एंड्रायड के 4.24 जेलीबीन पर काम करता है. यह 2 गीगाहर्ट्ज ड्यूअल कोर इंटेल एटम Z 2580 प्रोसेसर पर चलता है. इसके साथ इस टैबलेट में भी 1जीबी की रैम दी गयी है. इसमें 2 जीबी रैम वाले वर्जन भी मौजूद हैं. जिसकी कीमत 12,999 रुपये है. 32 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ इसमें 5 एमपी का रीयर कैमरा और 2 एमपी एचडी फ्रंट कैमरा लगा है. टैबलेट में 4100 एमएएच की बैटरी है.