सिर्फ 9,999 रुपये में Dell ने पेश किया ”Venue 7” टैबलेट

कंप्‍यूटर निर्माता कंपनी डेल ने ‘वेन्‍यू 7’ और ‘वेन्‍यू 8’ नाम के दो टैबलेट लांच किया है. डेल के वेन्‍यू 7 वाईफाई वर्जन का मूल्‍य 9,999 रुपये है.जबकि डेल के वाईफोई के साथ वेन्‍यू 8 की कीमत 12,999 रुपये है जबकि इसके वॉयस कॉलिंग वर्जन की कीमत 18,999 रुपये है. ‘डेल वेन्‍यू 7’ के स्‍पेसिफिकेसन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:20 AM
an image

कंप्‍यूटर निर्माता कंपनी डेल ने ‘वेन्‍यू 7’ और ‘वेन्‍यू 8’ नाम के दो टैबलेट लांच किया है. डेल के वेन्‍यू 7 वाईफाई वर्जन का मूल्‍य 9,999 रुपये है.जबकि डेल के वाईफोई के साथ वेन्‍यू 8 की कीमत 12,999 रुपये है जबकि इसके वॉयस कॉलिंग वर्जन की कीमत 18,999 रुपये है.

‘डेल वेन्‍यू 7’ के स्‍पेसिफिकेसन की बात की जाए तो 7 इंच डिसप्‍ले के साथ इसका रिजॉल्‍यूसन 1280×800 है. यह एंड्रायड के 4.24 जेलीबीन पर चलता है. इसके साथ इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज का ड्यूअल कोर इंटेल एटम Z2560 प्रोसेसर लगा है.

वेन्‍यू 7 में 1 जीबी का रैम दिया गया है. इसके अलावा कैमरा ऑप्‍सन में इसमें रीयर कैमरा 3 एमपी का है और फ्रंट कैमरा ऑप्‍सन में वीजीए वेबकैम उपलब्‍ध है. यह 16 जीबी बिल्‍ट-इन स्‍टोरेज के साथ उपलब्‍ध है और इसे 64 जीबी तक बढाये जाने की फैसिलिटी दी गयी है. वेन्‍यू 7 टैबलेट में 4,100 एमएएच की पावरफुल बैटरी लगी है.
‘डेल वेन्‍यू 8’ टैबलेट 8 इंच के डिस्‍पले (1280×800) के डिस्‍पले के साथ उपलब्‍ध है. यह भी एंड्रायड के 4.24 जेलीबीन पर काम करता है. यह 2 गीगाहर्ट्ज ड्यूअल कोर इंटेल एटम Z 2580 प्रोसेसर पर चलता है. इसके साथ इस टैबलेट में भी 1जीबी की रैम दी गयी है. इसमें 2 जीबी रैम वाले वर्जन भी मौजूद हैं. जिसकी कीमत 12,999 रुपये है. 32 जीबी बिल्‍ट-इन स्‍टोरेज के साथ इसमें 5 एमपी का रीयर कैमरा और 2 एमपी एचडी फ्रंट कैमरा लगा है. टैबलेट में 4100 एमएएच की बैटरी है.
Exit mobile version