16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजारों में जल्‍द ही Microsoft टैग के साथ मौजूद होगा Lumia

माइक्रोसॅाफ्ट ने अपने लूमिया सीरीज के फोनों के लिए नाया नाम ‘ माइक्राकसॉफ्ट लूमिया’ तय कर लिया है. इस नाम से लूमिया सीरीज के अगले फोन जल्‍द ही बाजारों में उपलब्‍ध होंगे. फिनलैंड की कंपनी नोकिया को इस साल 2014 के अप्रैल महीने में इंटरनेट जाइंट कहे जाने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 7.5 बिलियन डॉलर […]

माइक्रोसॅाफ्ट ने अपने लूमिया सीरीज के फोनों के लिए नाया नाम ‘ माइक्राकसॉफ्ट लूमिया’ तय कर लिया है. इस नाम से लूमिया सीरीज के अगले फोन जल्‍द ही बाजारों में उपलब्‍ध होंगे. फिनलैंड की कंपनी नोकिया को इस साल 2014 के अप्रैल महीने में इंटरनेट जाइंट कहे जाने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 7.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था.

माइक्रोसॉफ्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रेटिला ने बताया कि ‘अधिग्रहण के बाद ही हमने लूमिया के बारे में बताया था कि यह माइक्रोसॉफ्ट का हिस्‍सा होगी. तभी से हमने नोकिया को माइक्रोसॉफ्ट में बदलने की कोशिश शुरु कर दी थी.’उन्‍होने बताया कि धीरे-धीरे हम नोकिया को माइक्रोसॉफ्ट में तब्दील कर देंगे.

जल्‍द ही नोकिया की पैकेजिंग और ब्रांडिंग माइक्रोसॉफ्ट के नाम से हो जाएगी. पिछले सप्‍ताह माइक्रोसॉफ्ट ने अपने फ्रेंच वेबसाइट पर नोकिया लूमिया की रिब्रांडिंग के बारे में जानकारी दी थी. उन्‍होंने बताया कि नया माइक्रोसॉफ्ट लूमिया जल्‍द ही बाजारों में नये रूप में पेश होगा. यह माइक्रोसॉफ्ट के एप्‍प स्‍काइप, बिंग,ऑनड्राइव और ऑफिस जैसे एप्‍प के साथ होगा.
कल ही माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया 130 लांच किया था. यह फोन बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ उपलब्‍ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें