बेहद कम दामों में iBall ने लांच किया एंडी सीरीज के तीन स्मार्टफोन
आईबॉल ने एंडी सीरीज के तीन नये स्मार्टफोन लांच किया है. ये फोन एंडी 3.5एफ ग्रैबिट, एंडी 4एफ वेव्स और एंडी 4 एच टाइगर प्लस हैं. ये सभी फोन कंपनी की साइट पर प्राइस डीटेल्स के साथ उपलब्ध हैं. आईबॉल एंडी 3.5 ग्रैबिट की कीमत 3,499 रुपये है. जबकि एंडी 4 एफ वेव्स 4,699 रुपये […]
आईबॉल ने एंडी सीरीज के तीन नये स्मार्टफोन लांच किया है. ये फोन एंडी 3.5एफ ग्रैबिट, एंडी 4एफ वेव्स और एंडी 4 एच टाइगर प्लस हैं. ये सभी फोन कंपनी की साइट पर प्राइस डीटेल्स के साथ उपलब्ध हैं.
आईबॉल एंडी 3.5 ग्रैबिट की कीमत 3,499 रुपये है. जबकि एंडी 4 एफ वेव्स 4,699 रुपये में उपलब्ध है और एंडी 4एच टाइगर प्लस 6,499 रुपये में मिल रही है.कंपनी की साइट पर नये आईबॉल स्मार्टफोन के लांचिंग कोई जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसकी घोषणा करेगी.
एंडी सीरीज के तीनों स्मार्टफोन 4.4 किटकैट, ड्यूअलसिम और ड्यूअल स्टैंडबाई की खासियत के साथ मौजूद हैं. कंपनी के अनुसार आईबॉल एंडी 3.5 एफ ग्रैबिट 3.5 इंच HVGA (320×480 pixels) के डिस्पले के साथ मौजूद है. 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर कोर्टेक्स A7 प्रोसेसर के साथ माजूद है.
यह फोन 256 एमबी रैम, 2जीबी इंटरनल मैमोरी (32 जीबी एक्सपेंडेबल),3.2 मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 0.3मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा केसाथ उपलब्ध है. इसके अलावा इसमें 1250 एमएएच की बैटरी लगी है.कनेक्टीविटी ऑप्सन में एंडी 3.5एफ ग्रैबिट में ब्लूटथ, वाईफाई, एज, जीपीआरएस और जीपीएस के फीचर्स के साथ है. इसमें 3जी की सुविधा नहीं दी गयी है.
आईबॉल एंडी 4एफ वेव्स में 4 इंच (480×800) का आईपीएस डिस्प्ले लगा है. इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेसन में इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर कोर्टेक्स A7 प्रोसेसर के साथ इसमें 512एमबी का रैम और 4 जीबी इंनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है. कैमरा ऑप्सन में 2एमपी एलइडी फ्लैश के साथ रीयर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें 0.3एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा है. 4एफ वेव्स में 1400 एमएएच की बैटरी लगी है.
जबकि 4एच टाइगर प्लस स्पेसिफिकेसन के लिहाज से मुख्यत: 4एफ वेव्स की तरह है.हलांकि इस फोन कारीयर कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है इसके अलावा फोन का रैम 1जीबी का है. कनेक्टीविटी ऑप्सन की बात की जाए तो दोनों फोनों में 3जी,जीपीआरएस,एज, वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ की फैसिलिटी उपलब्ध है.