जानिए इन 10 बेहतरीन बजट स्‍मार्टफोनों को

Samsung Galaxy Core 2 कम कीमत के स्‍मार्टफोनों में सैमसंग ने कई सेट बाजार में उतारे हैं. बडी स्‍क्रीन साइज चाहने वालों के लिए सैमसंग की गैलेक्‍सी कोर 2 अच्‍छा विकल्‍प साबित हो सकती है. गैलेक्‍सी कोर 2 की स्‍क्रीन 4.5 इंच के साथ है. इसका प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है जबकि फ्रंट कैमरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 4:45 PM
Samsung Galaxy Core 2
कम कीमत के स्‍मार्टफोनों में सैमसंग ने कई सेट बाजार में उतारे हैं. बडी स्‍क्रीन साइज चाहने वालों के लिए सैमसंग की गैलेक्‍सी कोर 2 अच्‍छा विकल्‍प साबित हो सकती है. गैलेक्‍सी कोर 2 की स्‍क्रीन 4.5 इंच के साथ है. इसका प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्‍सल के साथ है. इसके अलावा इस स्‍मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोकर प्रोसेसर के साथ यह फोन एंड्रायड के .44 किटकैट ओएस पर काम करता है. इसकी इंटरनल मैमोरी 4जीबी की है जिसे 64 जीबी तक बढाए जाने का ऑप्‍सन उपलब्‍ध है. फिल्‍पकार्ट पर गैलेक्‍सी कोर 2 की कीमत 8,799 रुपये है.
Nokia Lumia 630
जानिए इन 10 बेहतरीन बजट स्‍मार्टफोनों को 5
माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा अधिग्रहण के बाद नोकिया प्रेमियों के लिए लूमिया 630 बेहतरीन स्‍मार्टफोन है. 4.5इंच की एलसीडी स्‍क्रीन के साथ यह स्‍मार्टफोन ड्यूअल सिम के साथ उपलब्‍ध है. लूमिया 630 में 5 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा लगा है. यह 1.2 गीगाहर्ट्ज क्‍वालकॉम प्रोसेसर पर काम करता है. विंडोज के 8.2 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करने वाला यह फोन बजट स्‍मार्टफोन की चाहने वाले लोगों के लिए बेहतरीन है. इस फोन की कीमत 8,462 रुपये है.
Micromax Canvas Fire A 104
जानिए इन 10 बेहतरीन बजट स्‍मार्टफोनों को 6
कम कीमत के बजट स्‍मार्टफोनों में भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्‍स कैनवास ए104 ऑनलाइन बाजार में 6,947 रुपये में उपलब्‍ध है. 4.5 इंच के कैप्‍टीव टचस्‍क्रीन डिस्‍पले के साथ यह फोन ड्यूअलसिम की खासियत के साथ उपलब्‍ध है. इसमें 5 एमएपी का रीयर कैमरा के साथ 0.3 एमपी का फ्रंटफेसिंग कैमरा भी दिया गया है. 1जीबी के रैम के साथ फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी की दी गयी है जिसे 32 जीबी तक बढाया जा सकता है. यह फोन एंड्रायड के वी 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है.
Moto E
अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने कम दाम में बेहतरीन स्‍मार्टफोन मोटो ई बाजारों में उतारा है. 1.2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ यह स्‍मार्टफोन एंड्रायड के वी4.4 किटकैट पर काम करता है. इस स्‍मार्टफोन की स्‍क्रीन साइज 4.3 इंच की है जो कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास के फीचर के साथ है. इसमें 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा है. यह फोन 6,999 रुपये में उपलब्‍ध है.
Lenovo A 526
चीनी कंपनी लिनोवो ने अपने कई स्‍मार्टफोन बाजार में उतारे हैं. इसमें लिनोवो ने अपना सस्‍ता स्‍मार्टफोन ए526 बाजार में उतारा है. 4.5 इंच की कैपिसिटिव स्‍क्रीन के साथ यह स्‍मार्टफोन 5 मेगापिक्‍सल की प्राइमरी कैमरा के साथ उप्‍ल्‍बध है. इसमें 0.3 मेगापिक्‍सल का सकेंडरी कैमरा लगा है. 1.3 गीगाहर्ट्ज एमटी6582एम क्‍वाडकोर प्रोसेसर के साथ यह एंड्रायड वी4.2 जेलिबीन ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ है. 4जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ मोटो ई के मैमोरी को 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा बढाए जाने की सुविधा है. इसकी कीमत 6,047 रुपये है.
Xiaomi RedMi 1S
जानिए इन 10 बेहतरीन बजट स्‍मार्टफोनों को 7
जियाओमी अपने रेडमी 1एस सेट के साथ बाजारों में धूम मचा दी है. जियाओमी रेडमी 1एस बजट स्मार्टफोन की लिस्‍ट में बेहतरीन विकल्‍प है. एंड्रायड वी4.3जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करने वाले इस सेट में ड्यूअल सिम 3जी और 2जी सपोर्ट करता है. 1जीबी के रैम के साथ इसमें 8जीबी इंटरनल मैमोरी लगी है. जिसे 64जीबी तक बढाया जासकता है. फोन में 8 मेगापिक्‍सलका प्राइमरी कैमरा लगा है इसके अलावा 1.6 जीबी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन का डिस्‍प्‍ले 4.7 इंच के साथ है. यह 2000 एमएएच की बैटरी के साथ है. इस फोन की कीमत 5,999 रुपये है.
LG Optimus L 5 II Dual E455
4 इंच के कैपिसिटिव टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले के साथ यह फोन ड्यूअलसिम के साथ उपलब्‍ध है. 5 एमपी प्राइमरी कैमरा के साथ, 512 एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल मैमोरी और 32जीबी एक्‍सपेंडेबल मैमोरी ऑप्‍सन उपब्‍ध है. 1गीगाहर्टज प्रोसेसर केसाथ यह समार्टफोन वी4.1.2 जेलिबीन ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर कामकरता है. इस फोन की कीमत 7,900 रुपये है.
HTC Desire 210 Dual sim
यह स्‍मार्टफोन 4 इंच के डिस्‍पले के साथ है. यह स्‍मार्टफोन ड्यूअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रायड के वी4.2 जेलि‍बीन ओएस पर काम करता है. इसमें 5 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा लगा है. 512एमबी रैम के साथ इस फोन में 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गयी है. इसमें 0.3 एमपी का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है. इसकी कीमत 7,000 रुपये है.
Sony Xperia M
जानिए इन 10 बेहतरीन बजट स्‍मार्टफोनों को 8
वनटच फंक्‍सन एनएफसी के फीचर के साथ एक्‍सपीरिया सीरीज का यह स्‍मार्टफोन बेहतरीन है. इस फोन में 4 इंच का हाईक्‍वालिटी डिस्‍प्‍ले लगा है. 1गीगाहर्ट्ज क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन एस4 ड्यूअल कोर प्रोसेसर के साथ यह फोन एंड्रायड के वी4.1 जेलिबीन ओएस सपोर्ट करता है. इसके अलावा फोन में 5 मेगापिक्‍सल का बेहतरीन कैमरा लगा है. फोन कीखासियत इसका बेहतरीन बैटरी लाइफ है. इसमें0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा ऑप्‍सन उपलब्ध है. इसकी कीमत 9,979 रुपये है.
Karbonn Titenium S5
स्‍मार्टफोन बाजारों में भारतीय कंपनी कार्बन ने अपनी पकड मजबूत कर ली है. टाइटेनियम एस5 8 एमपी कैमरा के साथ उपलब्‍ध है. यह एंड्रायड के वी4.2जेलिबीन ओएस पर काम करता है. 1.3गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ इस स्‍मार्टफोन में 5 इंच का डिस्‍पले मौजूद है. ड्यूअल सिम, डिजिटल सेकेंडरी कैमरा ,1जीबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज का फीचर उपलब्ध है. इस फोन की कीमत 6,670 रुपये है.

Next Article

Exit mobile version