श्याओमी का नया पावर बैंक

5,200एमएएच और 10,400एमएएच के बाद अब श्याओमी ने 16,000एमएएचवाला एमआइ पावर बैंक लांच किया है. इसे एक बार चार्ज करके आइफोन 6 को करीब 8 बार चार्ज किया जा सकता है. नये पावर बैंक में पिछलों की तरह बाहरी हिस्सा ब्रश्ड एल्युमिनियम फिनिश का है. चूंकि इसमें ज्यादा बैटरियां हैं, इसलिए यह थोड़ा बड़ा (145 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 11:17 AM
an image
5,200एमएएच और 10,400एमएएच के बाद अब श्याओमी ने 16,000एमएएचवाला एमआइ पावर बैंक लांच किया है. इसे एक बार चार्ज करके आइफोन 6 को करीब 8 बार चार्ज किया जा सकता है. नये पावर बैंक में पिछलों की तरह बाहरी हिस्सा ब्रश्ड एल्युमिनियम फिनिश का है.
चूंकि इसमें ज्यादा बैटरियां हैं, इसलिए यह थोड़ा बड़ा (145 गुणा 65.4 मिलीमीटर) है और 350 ग्राम वजन का है. इसमें एक पावर बटन, बैटरी लेवल इंडिकेटर, पावर बैंक चार्ज करने के लिए माइक्रो-यूएसबी स्लॉट और इससे दूसरी डिवाइसेज चार्ज करने के लिए 2 स्टैंडर्ड यूएसबी स्लॉट्स हैं, जिससे आप एक साथ 2 डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. यह 5.11/3.6ए आउटपुट देता है. इसमें एलजी या पैनासोनिक की 3200एमएएचवाली 5 बैटरियां लगी हैं, जिनकी एनर्जी डेंसिटी 725डब्ल्यूएच/एल है.
कंपनी के मुताबिक इस पावर बैंक का कन्वर्जन रेट 90 फीसदी है. श्याओमी ने फिलहाल इसे चीन में लांच किया है. इसकी कीमत 129 चाइनीज युआन (करीब 1300 रुपये) है. इसकी बिक्री चीन में 11 नवंबर से शुरू होगी और लांच के दिन शुरु आती ऑफर के तौर पर इसे 99 चाइनीज युआन (करीब 1000 रुपये) में बेचा जायेगा.
कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि इसे भारत समेत बाकी जगहों पर कब तक उतारा जायेगा, लेकिन जिस तरह से कंपनी भारत पर ध्यान दे रही है, उससे लगता है कि श्याओमी इसे भारत में जल्द उतारेगी.
Exit mobile version