मोटो 360 स्मार्टवाच
मोटोरोला ने आकर्षक डिजाइन और फीचर्स के साथ अपना वियरेबल मोटो 360 स्मार्टफवाच लांच किया है. अन्य स्मार्टवाच से यह काफी अलग और गोलाकार डायल के साथ है जो आपको रेट्रो टाइम का एहसास कराएगा. यह अलगअलग वाच फेस के ऑप्सन के साथ उपलब्ध है. स्क्रीन साइज 1.56 इंच की है. यह गोरिल्ला ग्लास 3,वाटर रजिस्टेंस ,बैकलिट एलसीडी के साथ है. सेंसर ऑप्सन में इस डिवाइस में पीडियोमीटर और हर्टरेट सेंसर लगा है. जो खास तौर से आपकी सेहत का खयाल रखने के लिए तैयार किया गया है. यह एंड्रायड ओएस पर काम करता है. 4जीबी इंटरनल मैमोरी, 512एमबी रैम, इसमें 320 एमएएच की बैटरी लगी है. इसे वायरलेस डॉक चार्जर के द्वारा चार्ज किया जा सकता है. इसकी कीमत 17,999 रुपये है.
सैमसंग गियर एस स्मार्टवाच
सैमसंग का गियर एस चौकोर डायल वाले आकषर्क डिस्पले के साथ उपलब्ध है. यह2 इंच के कर्व्ड एमोलेड डिस्पले के साथ है. जो कलाई में बडी आसानी से फिट हो सकती है. इस डिवाइस से स्मार्टफोन को कनेक्ट किया जा सकता है. जिससे आपका फोन साथ में ना होने पर भी इस डिवाइस से आप अपने कॉल रिसीव करनेकेसाथ कॉल भी कर सकते हैं. इसके साथ ही टेक्स्ट, ई-मेल भी चेक कर सकते हैं. अपने कलाई परबंधे इस डिवाइस से आप स्ट्रीमिंगऔर गानों का भी आनंद ले सकते हैं. इसका एस हेल्थ फीचर आपके स्वास्थ्य पर नजर रख सकता है. खास बात है इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है. यह 4जीबी के इंटरनल मैमोरी के साथ है.
सोनी स्मार्टवाच
सोनी स्मार्टवाच 1.3 एमएम ओएलइडी डिसप्ले के साथ उपल्ब्ध है. स्क्वायर डायल और एल्यूमिनियम केस के साथ यह स्मार्टवाच काले रंग के स्ट्रैप के साथ उपलब्ध है. इसका खास फीचर आपके फोन से कनेक्अ कर सकता है. अपनेवाच को ब्लूटूथ से कनेक्ट करके आप इस डिवाइस के द्वारा गाने, कॉल ,मैसेज और ई-मेल चेक कर सकते है. इसके साथ ही थ्उवाइस में इंटरनेट की सहायता से आप सोनी स्मार्टवाच के लिए एप्प भी ढूंढ सकते हैं. इसकी कीमत 7,999 रुपये है.
एलजी जी वाच आर
1.3 इंच के सर्किल पी-ओएलइडी डिस्पले के साथ यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोससर पर काम करता है. यह एंड्रायड वियर ओएस पर काम करता है. इस डिवाइस में 512एमबी रैम केसाथ 4जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है. इसकी बैटरी 410 एमएएच की है. सेंसर ऑप्सन में इसमें गायरोमीटर,एक्सेलेरोमीटर, हर्टरेट मॉनिटर और बैरोमीटर लगा है. यह ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट करता है. इसकेसाथ यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ है.
एप्पल वाच
वियरेबल टेक्नोलॉजी में एप्पल ने जबरदस्त फीचर वाले एप्पल वाच उतारा है. यह डिवाइस दो अगल साइजों के साथ 6 अलग-अलग बैंड स्टाइल में उपलब्ध है. यह वाच आपके सेहत का खयाल रखकर हर्ट रेट और आपके मूवमेंट को माप सकता है. इसकेसाथ ही इस डिवाइस में दिया गया एनएफसी फीचर आपको अपनी कलाई से ही कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा भी देता है. यह थर्ड पार्टी एप्प जैसे फेसबुक,ट्विटर ,नाइकी, अमेरिकन एयरलाइन्स आदि को सपोर्ट कर सकता है.एप्पलवाच को अबतक का सबसे एडवांस्ड स्मार्टवाच कहा जा सकता है.