15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मात्र 7,999 रुपये में iPhone 6 प्‍लस की तरह दिखने वाला Spice Mi-549

आईफोन 6 प्‍लस की लोकप्रियता को देखते हुए कई स्‍मार्टफोन कंपनियों ने इसे आदर्श मानकर अपना स्‍मार्टफोन बनाना शुरु कर दिया है. इसी दिशा में स्‍पाइस ने भी अपना स्‍मार्टफोन Spice Mi-549 लांच किया है. इसकी सबसे बडी खासियत है इस फोन का नये आइफोन 6प्‍लस की तरह दिखना. हलांकि कंपनी ने अभी इस फोन […]

आईफोन 6 प्‍लस की लोकप्रियता को देखते हुए कई स्‍मार्टफोन कंपनियों ने इसे आदर्श मानकर अपना स्‍मार्टफोन बनाना शुरु कर दिया है. इसी दिशा में स्‍पाइस ने भी अपना स्‍मार्टफोन Spice Mi-549 लांच किया है. इसकी सबसे बडी खासियत है इस फोन का नये आइफोन 6प्‍लस की तरह दिखना. हलांकि कंपनी ने अभी इस फोन के लांच की आधिकारिक सूचना अपने तरफ से नहीं दी है.

इस फोन के फीचर की बात करें तो इसका फुल एचडी डिस्‍पले 5.5 (1920×1080) इंच के साथ उपलब्‍ध है माना जा रहा है कि यह फोन अब तक का सबसे बडे फुल एचडी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है. यह 1.3 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर प्रोससर के साथ एंड्रायड के 4.4 किटकैट परकाम करता है. फोन की एक और खासियत है इसका बे‍हतरीन कैमरा जो 8 मेगापिक्‍सल वाला ऑटोफोकस रीयर कैमरा जो एलईडी फ्लैश के साथ है. इसके साथ ही सामने की ओर 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा भी डाला गया है. यह फोन 3जी कनेक्‍टीवि‍टी के साथ ड्यूअल सिम सपोर्ट करता है.

स्‍पाइस एमआई-549 में 1जीबी का रैम है. इसके अलावा इसकी इंटरनल मैमोरी 8 जीबी की है जिसे 32 जीबी तक बढाया जा सकता है. यह फोन ब्‍लूटूथ 4.0 सपोर्ट के साथ एजीपीएस भी सपोर्ट करता है. इस स्‍मार्टफोन में 2200 एमएएच की बैटरी डाली गयी है. फोन की कीमत 7,999 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें