यूथ यूजरों के लिए LG का मूडियल स्मार्टफोन ”AKA” लांच
कोरियाई कंपनी एलजी ने अपने यूथ यूजरों के लिए खास स्मार्टफोन लांच किया है. यह स्मार्टफोन यूजरों के मड को दर्शाता है.’आका’ सीरीज के इस स्मार्टफोन को चार अलग-अलग रंगों में उतारा गया है. कंपनी के इस स्मार्टफोन को लागों के मूड को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. चार अलग रंगों में यह […]
कोरियाई कंपनी एलजी ने अपने यूथ यूजरों के लिए खास स्मार्टफोन लांच किया है. यह स्मार्टफोन यूजरों के मड को दर्शाता है.’आका’ सीरीज के इस स्मार्टफोन को चार अलग-अलग रंगों में उतारा गया है. कंपनी के इस स्मार्टफोन को लागों के मूड को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
चार अलग रंगों में यह एग्गी (एलो), वूकी(व्हाइट),सॉउल(ब्लू) और योयो (पिंक) मेंउपलब्ध है. खास बात यह है कि इस फोन की 5 इंच की स्क्रीन इसके अनोखे केस कवर से ढंक देती है. केस कवर के एनिमेटेड आई से फोन की बैटरी की नोटिफिकेसन प्राप्त होती है. लेकिन कंपनी ने फोन के दक्षिण कोरिया से बाहर इसकी लांचिंग के बारे में कोई सूचना नहीं दी है.
फोन का कवर स्लाइडर है जिसे उपर या नीचे स्लाइड किया जा सकता है. इस फोन के स्पेसिकिेसन की बात करें तो सभी फोन एंड्रायड के 4.4 किटकैट पर काम करता है. इसमें 1.5 जीबी का रैम लगा है. आका सीरीज के इन मूडियल फोन में 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा लगा है. इसके साथ ही इसके आगे की ओर 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन का वजन 135.5 ग्राम है. इसमें 2610 एमएएच की बैटरी लगायी गयी है.