लॉन्च हो गया एंड्रायड किटकैट के साथ ”Lava Iris 500” स्मार्टफोन
भारतीय मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी लावाने अपना नया स्मार्टफोन ‘आयरिस 500’लॉन्च कर दिया है. यह फोन लावा के द्वारा पेश किया गया दूसरा बजट स्मार्टफोन है. इसे कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी पेश कर दिया है.लावा का यह स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट पर काम करता है. इस फोन की कीमत 5,499 रुपये है. फोन […]
भारतीय मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी लावाने अपना नया स्मार्टफोन ‘आयरिस 500’लॉन्च कर दिया है. यह फोन लावा के द्वारा पेश किया गया दूसरा बजट स्मार्टफोन है. इसे कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी पेश कर दिया है.लावा का यह स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट पर काम करता है.
इस फोन की कीमत 5,499 रुपये है. फोन के अन्य फीचरों में इसमें 5 इंच (12.7सेमी) का आईपीएस डिस्प्ले लगा है. इसके साथ ही इसक डिस्पले 854×480 पिक्सल का है. आईरिस 500 में 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा लगा है.इसके अलावा यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज वाले ड्यूअल कोर प्रोसेसर केसाथ है. फोन में 512 एमबी का रैम दिया गया है.फोन फोन के आगे की ओर वीजीए कैमरा दिया गया है.
नये आईरिस 500 में 1800 एमएएच की बैटरी लगी है. फोन के कनेक्टीविटी ऑप्सन में इसमें 3जी,ब्ल्ूटूथ 4.0, यूएसबी और वाईफाई की फैसिलीटी दी गयी है. फोन की इंटरनल मैमोरी 4जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक बढाए जाने की सुविधा है.