पलक झपकाने पर फोटो खींचेगा यह फोन
सेल्फी के शौकीनों के लिए पैनासोनिक एलुगा एस स्मार्टफोन लांच हो गया है. इसकी कीमत 11,190 रुपये है. हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर यह करीब एक हजार रु पए कम में बिक रहा है. पैनासोनिक ने बताया कि एलुगा एस में एक ब्लिंक प्ले फीचर है, जो यूजर के पलक झपकाने के 3 सेकेंड बाद […]
सेल्फी के शौकीनों के लिए पैनासोनिक एलुगा एस स्मार्टफोन लांच हो गया है. इसकी कीमत 11,190 रुपये है. हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर यह करीब एक हजार रु पए कम में बिक रहा है.
पैनासोनिक ने बताया कि एलुगा एस में एक ब्लिंक प्ले फीचर है, जो यूजर के पलक झपकाने के 3 सेकेंड बाद 5 मेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरे से सेल्फी खींचता है. ड्यूल-सिम सपोर्ट करनेवाला पैनासोनिक एलुगा एस एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट के साथ कंपनी के फिट होम यूजर इंटरफेस पर चलता है. इसमें 1280 गुणा 720 पिक्सल रेजॉलूशनवाला 5 इंच का एचडी आइपीएस डिस्प्ले है. 1.4 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम है. पैनासोनिक एलुगा एस में पीछे की तरफ एलक्ष्डी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा है, जिससे 30एफपीएस पर फुल-एचडी (1080पी) विडियो रेकॉर्ड किया जा सकता है.
बैटरी 2100एमएएच की है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीआरएस, एज, 3जी, वाइ-फाइ, यूएसबी, जीपीएस/ए-जीपीएस और ब्लूटूथ 4.0 शामिल हैं. यह काले और सफेद रंगों में मिलेगा. 155 ग्राम वजन के साथ यूनिबॉडी वाले पैनासोनिक एलुगा एस की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 149.7 गुणा 77 गुणा 7.9 मिलीमीटर है.