केवल 4,399 रुपये में स्पाइस का 3जी सपोर्ट वाला Spice Mi-4330 लॉन्‍च

स्‍पाइस ने एमआई-430 स्‍मार्टफोन लांच किया है. यह फोन कंपनी की साइट पर लिस्‍ट में आ चुका है, इसकी कीमत 4,399 रुपये रखी गयी है. लेकिन यह फोन कब तक बाजारों में उपलब्‍ध हो सकेगा इसकी जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है. लेकन उम्‍मीद है कि कंपनी जल्‍द ही इसकी उपलब्‍धता की घोषणा करेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 11:29 AM

स्‍पाइस ने एमआई-430 स्‍मार्टफोन लांच किया है. यह फोन कंपनी की साइट पर लिस्‍ट में आ चुका है, इसकी कीमत 4,399 रुपये रखी गयी है. लेकिन यह फोन कब तक बाजारों में उपलब्‍ध हो सकेगा इसकी जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है. लेकन उम्‍मीद है कि कंपनी जल्‍द ही इसकी उपलब्‍धता की घोषणा करेगी.

फोन के स्‍पेसिफिकेसन की बात करें तो, स्‍पाइस एमआई-3 ड्यूअलसिम डिवाइस है. यह एंड्रायड 4.4 किटकैट पर काम करता है. यह 4 इंच के WVGA IPS डिस्‍पले के साथ उपल्‍ब्‍ध है. यह स्‍मार्टफोन 1 गीगाहर्ट्ज सिंगल कोर प्रोसेसर के साथ है इसमें 256 एमबी का रैम दिया गया है. फोन में 2जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गयी है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक बढाया जा सकता है.

फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्‍सल का रीयर कमरा लगा है.वहीं इसमें आगे की ओर 1.3 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. कनेक्‍टीविटी फ्रंट में स्‍पाइस एमआई-430 में जीपीआरएस,एज,वाईफाई,ब्‍लूटूथ और 3जी (सिर्फ एक सिम में) फैसिलीटी दी गयी है.

यह स्मार्टफोन 1400 एमएएच की बैटरी के साथ है. हलांकि कंपनी ने फोन की स्‍टैंडबाईटाइम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. यह फोन दो कलर ऑप्सन सफेद और काले में उपलब्‍ध है.

Next Article

Exit mobile version