Yu ब्रांड के साथ माइक्रोमैक्‍स ने पेश किया नया स्‍मार्टफोन

भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्‍स ‘यू’ (Yu) ने ब्रांड के तहत स्‍मार्टफोन पेश किया है. कंपनी ने स्मार्टफोन बाजारों में अपनी पकड़और भी मजबूत करने के लिए मंगलवार को इस ब्रांड के अंतर्गत स्‍मार्टफोन के नये रेंज लॉन्‍च किये. साइनोजन ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करने वाले स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी यू टेलीवेंचर्स ने अपने उपभोक्ताओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 11:39 AM

भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्‍स ‘यू’ (Yu) ने ब्रांड के तहत स्‍मार्टफोन पेश किया है. कंपनी ने स्मार्टफोन बाजारों में अपनी पकड़और भी मजबूत करने के लिए मंगलवार को इस ब्रांड के अंतर्गत स्‍मार्टफोन के नये रेंज लॉन्‍च किये.

साइनोजन ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करने वाले स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी यू टेलीवेंचर्स ने अपने उपभोक्ताओं को बे‍हतरीन एक्‍सपीरियंस देने के लिए जल्‍द ही पेश किया जाएगा. संभवत: यह डिवाइस इस साल दिसंबर तक बाजारों में उपलब्‍ध हो पाएगा.

माइक्रोमैक्‍स के को फाउंडर राहुल शर्मा ने स्‍मार्टफोन की लॉन्‍चिंग के दौरान बताया कि नये सॉफ्टवेयर के साथ माइक्रोमैक्‍स मोबाइल बाजारों में नयी क्रांति लेकर आएगा. यह ब्रांड सीधे उपभोक्‍ताओं से संपर्क बनाए रख सकता है. इसके साथ ही सॉफ्टवेयर अपडेट में भी काफी मदद मिलेगी.

राहुल ने बताया कि ‘यह भारत के साथ पूरी दुनिया में एक गेम चेंजर की तरह साबित होगा. ‘यू’ अपने यूजरों को मोबाइल कनेक्‍टीविटी दुनिया में एक बेहतरीन अनुकूल वातावरण बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है.’ साइनोजन इस दिशा में सबसे उपयुक्‍त ऑपरेटिंग सिस्‍टम है.

Next Article

Exit mobile version