अमेजन बेचेगा वनप्लस वन
भारत में वनप्लस वन स्मार्टफोन की बिक्री जल्द शुरू होनेवाली है. इसे केवल ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया के जरिये बेचा जायेगा. अभी इसकी कीमत का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इसके 25000 रुपये के आस-पास रहने की उम्मीद है. वनप्लस वन को तुलानात्मक रूप से कम कीमत पर बेहद पावरफुल और खूबसूरत फोन माना […]
भारत में वनप्लस वन स्मार्टफोन की बिक्री जल्द शुरू होनेवाली है. इसे केवल ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया के जरिये बेचा जायेगा. अभी इसकी कीमत का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इसके 25000 रुपये के आस-पास रहने की उम्मीद है.
वनप्लस वन को तुलानात्मक रूप से कम कीमत पर बेहद पावरफुल और खूबसूरत फोन माना जाता है. वनप्लस वन में 2.5 गीगाहट्र्ज क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, एड्रिनो 330 जीपीयू और 3 जीबी रैम है. इसमें 5.5 इंच का 1080पी वाला फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसमें कॉर्निग गरिला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है. यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित सायानोजेनमॉड 11एस पर चलता है.
इसमें एसएमएस एन्क्रिप्शन, थीम्स, ऐप प्राइवेसी गार्ड और ऑडियो इक्व्लाइजर जैसी कई चीजें डाली हैं. इसमें एफ/2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल्स का मेन कैमरा है, जिसमें 6 लेंस का इस्तेमाल किया गया है. 0.3 सेकेंड तक की तेज शटर स्पीड है. 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. बैटरी 3100एमएएच की है.
कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 2जी, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ 4.0 और वाइ-फाइ शामिल हैं. इसे 16 जीबी और 64 जीबी स्टॉरेज ऑप्शन हैं. कंपनी के मुताबिक उसने फोन का वजन कम रखने के लिए स्टील, ऐल्युमिनियम और मैग्नीजियम मैटेरियल को टेस्ट किया.