स्पाइस स्टेलर 439 लांच
स्पाइस स्टेलर 439 स्मार्टफोन लांच हो गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका लुक है. यह काफी हद तक महंगे स्मार्टफोन एचटीसी वन जैसा दिखता है. ड्यूल-सिम सपोर्ट करनेवाला स्पाइस स्टेलर 439 एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है. इसके दोनों सिम कार्ड 3जी सपोर्ट करते हैं. स्पाइस स्टेलर 439 में 800 गुणा 480 पिक्सल रेजॉलूशन […]
स्पाइस स्टेलर 439 स्मार्टफोन लांच हो गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका लुक है. यह काफी हद तक महंगे स्मार्टफोन एचटीसी वन जैसा दिखता है. ड्यूल-सिम सपोर्ट करनेवाला स्पाइस स्टेलर 439 एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है.
इसके दोनों सिम कार्ड 3जी सपोर्ट करते हैं. स्पाइस स्टेलर 439 में 800 गुणा 480 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 3.9 इंच का डिस्प्ले है. इसमें एक गीगाहट्र्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है. स्पाइस स्टेलर 439 में पीछे की तरफ 3.2 मेगापिक्सल कैमरा है. 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और 32 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. इसके साथ 2 जीबी तक स्पाइस क्लाउड स्टोरेज मुफ्त में मिलता है. स्पाइस स्टेलर 439 में 1400एमएएच बैटरी है.
कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीआरएस, एज, वाइ-फाइ, माइक्रो-यूएसबी, ब्लूटूथ और 3जी शामिल हैं. स्पाइस स्टेलर 439 में एचटीसी वन की ही तरह फ्रंट में स्क्रीन के ऊपर और नीचे दो स्पीकर हैं. यह सफेद, ग्रे और सिल्वर रंगों में है. स्पाइस स्टेलर 439 की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 4999 रुपये है, लेकिन यह ऑनलाइन शॉपिंग साइट सहोलिक पर 4099 रुपये और अमेजन पर 4200 रुपये में बिक रहा है.