14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 नवंबर से भारत में उपलब्‍ध होगा आइपैड एयर2 और मिनी3

भारत में 29 नवंबर से एप्पल का आइपैड एयर2 और मिनी3 उपलब्ध हो पाएगा. इसकी सूचना एप्पल के अधिकृत भागीदार ने पत्रकारों से देते हुए कहा ‘आइपैड एयर2 और मिनी3 के लिए बुकिंग शुरु हो चुकी है और ये दोनों मॉडल 29 नवंबर से एप्पल के स्टोर और रिटेल शॉप पर उपलब्ध हो पाएंगे’. आइपैड […]

भारत में 29 नवंबर से एप्पल का आइपैड एयर2 और मिनी3 उपलब्ध हो पाएगा. इसकी सूचना एप्पल के अधिकृत भागीदार ने पत्रकारों से देते हुए कहा ‘आइपैड एयर2 और मिनी3 के लिए बुकिंग शुरु हो चुकी है और ये दोनों मॉडल 29 नवंबर से एप्पल के स्टोर और रिटेल शॉप पर उपलब्ध हो पाएंगे’.

आइपैड एयर 2 के फीचर की बात करें तो इसकी मोटाई सिर्फ 6.1एमएम है, जो इससे पहले वाले मॉडल के मुकाबले 18 प्रतिशत कम है. इसका वजन सिर्फ 437 ग्राम है. उपभोक्ताओं के पास एयर2 के कुल छह मॉडल खरीदने का विकल्प होगा. इनकी कीमत 35,9000 से 59,9000 रुपए के बीच होगी. दो श्रेणियों में वाइफाइ कनेक्टिविटी और नैनो सिम में दो मॉडल उपलब्‍ध हैं. जबकि वाइफाइ एवं सेल्यूलर कनेक्टिविटी वाले आइपैड में तीन-तीन मॉडल उपलब्‍ध हैं.

स्टोरेज कैपिसिटी के आधार पर एयर3 के हर आइपैड की कीमत अलग-अलग है. आइपैड एयर (26 जीबी, वाइफाइ) की कीमत 35,900 रुपए है. जबकि 64 जीबी वाले आइपैड एयर2 की कीमत 42,900 रुपए और 128 जीबी वाले डिवाइस की मूल्य 49,900 रुपए है.

एयर2 के एक अन्य स्वरुप के तीन मॉडलों की कीमत 45,900 रुपए, 52,900 रुपए और 59,900 रुपए है. इसी तरह आइपैड मिनी3 भी दो अलग-अलग सीरीजों वाइफाइ कनेक्टिविटी और वाइफाइ सेल्यूलर कनेक्टिविटी में उपलब्ध है. इनमें से हर सेक्‍शन में स्टोरेज कैपिसि‍टी के आधार पर तीन-तीन मॉडल उपलब्ध हैं.आइपैड मिनी3 मॉडलों की कीमत वैट के साथ 28,900 रुपए से 52,900 रुपए के दायरे में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें