Loading election data...

2 दिसंबर से भारत में मिलने लगेगा OnePlus स्‍मार्टफोन

हांगकांग की मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्‍लस वन ने भारत में अपने उत्‍पाद की बिक्री के लिए दुनिया की सबसे बडी ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन से हाथ मिलाया है. इसकी जानकारी कंपनी और अमेजन के भारतीय वेबसाइट पर उपलब्‍ध है. वनप्‍लस वन अपने मोबाइल की लॉन्‍चिंग के करीब एक साल बाद भारत में अपनी आधिकारिक रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 2:34 PM
हांगकांग की मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्‍लस वन ने भारत में अपने उत्‍पाद की बिक्री के लिए दुनिया की सबसे बडी ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन से हाथ मिलाया है. इसकी जानकारी कंपनी और अमेजन के भारतीय वेबसाइट पर उपलब्‍ध है.
वनप्‍लस वन अपने मोबाइल की लॉन्‍चिंग के करीब एक साल बाद भारत में अपनी आधिकारिक रूप से अपनी इंट्री करने जा रही है. वन प्‍लस स्‍मार्टफोन क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन एडर्नो 801 प्रोसेसर पर काम करता है. 5.5 इंच के डिस्‍पले वाले इस फोन का रिजॉल्‍यूसन 1080 पिक्‍सल है.
इसमें 13 एमपी का रीयर कैमरा लगा है और फोन के आगे की ओर 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा है. यह फोन दो तरह के स्‍टोरेज वेरियंट 16 जीबी और 64 जीबी के साथ उपलब्‍ध है. तक इन दोनों वेरियंट में कौन सा डिवाइस भारत में लॉन्च होगा इसकी जानकारी नहीं दी गयी है.
फोन की कीमत के बारे में कायास लगाए जा रहा है कि यह 64 जीबी का वेरियंट 25,000 रुपये में उपलब्‍ध हो पाएगा. कंपनी ने डिवाइस की बिक्री के लिए ऑनलाइन कॉन्‍टेस्‍ट के द्वारा इंवाइट शुरु की थी. अमेजन के साथ साझेदारी के बाद से इस डिवाइस को अमेजन इंडिया के पेज और वनपल्‍स इंडिया के पेज से इन्‍वाइट लिया जा सकता है. वनप्‍ल्‍स इस कॉन्‍टेस्‍ट चुने गए लोगों को इन्‍वाइट भेजेगी. जिन लोगों को इन्‍वाइट प्राप्‍त होगा उन्‍हें 24 घंटों के अंदर फोन खरदने का मौका प्राप्‍त होगा. यह फोन भारत में 2 दिसंबर से मिलने लगेगा.

Next Article

Exit mobile version