14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airtel 5G पर केवल 30 सेकेंड में डाउनलोड हुई 1GB की फाइल, इंटरनेट स्पीड 300 Mbps से ज्यादा

Airtel 5G Internet Speed Test In India: देश की शीर्ष टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में हैदराबाद शहर में 5जी की सक्सेसफुल टेस्टिंग पूरी कर ली. स्पेक्ट्रम शेयरिंग के डायनैमिक मॉडल का इस्तेमाल कर एक ही स्पेक्ट्रम के साथ 4जी और 5जी दोनों को ऑपरेट करके यह टेस्ट पूरा किया गया है. कंपनी ने नेटवर्क के सभी तीन डोमेन जैसे रेडियो, कोर और ट्रांसपोर्ट में नेटवर्क प्रोवाइडर की क्षमता को भी दिखाया.

Airtel 5g Internet Speed Test In India: देश की शीर्ष टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में हैदराबाद शहर में 5जी की सक्सेसफुल टेस्टिंग पूरी कर ली. स्पेक्ट्रम शेयरिंग के डायनैमिक मॉडल का इस्तेमाल कर एक ही स्पेक्ट्रम के साथ 4जी और 5जी दोनों को ऑपरेट करके यह टेस्ट पूरा किया गया है. कंपनी ने नेटवर्क के सभी तीन डोमेन जैसे रेडियो, कोर और ट्रांसपोर्ट में नेटवर्क प्रोवाइडर की क्षमता को भी दिखाया.

NSA नेटवर्क टेक्नोलॉजी के जरिये 1800 MHz बैंड में एयरटेल के उपलब्ध स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल पर यह संभव हुआ था. हैदराबाद में एयरटेल के नेटवर्क टेस्ट से इंटरनेट की तेज क्षमता के बारे में पता चला है. 5G नेटवर्क पर इंटरनेट पहले के मुकाबले काफी तेज चला.

एयरटेल 5जी नेटवर्क टेस्टिंग के दौरान डाउनलोड स्पीड 310 Mbps तक रही और अपलोड स्पीड 65 Mbps तक रही. आपको बता दें कि 5G की लॉन्चिंग के समय कहा गया था कि इसकी स्पीड एमबी में न रहकर जीबी में रहेगी, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. फिर भी 5जी की स्पीड तेज कही जाएगी.

Also Read: BSNL से सस्ता कोई नहीं! 135GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी बस इतने में

इस दौरान स्पीड टेस्ट से 5 इंटरनेट की जानकारी सामने आई है. इस दौरान स्पीड की जानकारी प्राप्त करने के लिए एक जीबी की फाइल को डाउनलोड किया गया था, जो 30 सेकंड के अंदर ही पूरी डाउनलोड हो गई थी. यह 5जी का शानदार टेस्ट था, जिससे यह साफ हुआ कि नयी टेक्नोलॉजी कितनी तेजी से काम कर रही है.

इससे पहले अब तक Airtel के LTE + या 4G + नेटवर्क पर लगभग 160 Mbps की डाउनलोड स्पीड प्राप्त की गई थी. वहीं, भारत में 4 जी LTE की स्पीड कभी भी 200 Mbps को पार नहीं कर पाई थी, जो सिर्फ भारत के अकेले LTE नेटवर्क Reliance Jio पर ही यह मुमकिन हुआ था. इस टेस्ट में नजर आयी 300 Mbps से ज्यादा की डाउनलोड स्पीड किसी भी भारतीय नेटवर्क प्रोवाइडर के लिए अपने आप में एक उपलब्धि है, लेकिन यह 5जी नेटवर्क की वास्तविक क्षमता वाली स्पीड नहीं है.

Also Read: 108MP कैमरा और 8GB RAM वाला Xiaomi का 5G स्मार्टफोन Mi 10 हुआ इतना सस्ता, यहां जानें नयी कीमत और सारे फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें