सिंगल चार्ज में 200KM तक की रेंज! लुक्स और फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त है यह स्कूटर
Ather जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X के अपग्रेडेड वर्जन को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसके प्रोडक्शन पर काम करना भी शुरू कर दिया है.
Ather 450X: Ather के बारे में हम सभी जानते हैं. यह देश में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की वजह से जानी जाती है. Ather ने कुछ ही समय पहले अपने 450X को भारत में लॉन्च किया था. यह स्कूटर लोगों के बीच काफी पसंद की गयी थी. अब कंपनी ने इसके अपग्रेडेड वर्जन पर काम करना शुरू कर दिया है. Ather की नयी 450X में कुछ डिजाइन रिलेटेड बदलाव के साथ हार्डवेयर और मैकेनिकल उपग्रडेस भी देखने को मिल जाएंगे. कंपनी ने इसके परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए इसमें बड़ी बैटरी पैक का भी इस्तेमाल किया है. Ather 450X की प्रोडक्शन भी शुरू कर दी गयी है. तो चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.
बेंगलुरु में हो रही स्कूटर की प्रोडक्शन
रिपोर्ट्स की मानें तो Ather ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्रोडक्शन बेंगलुरु में शुरू कर दी है. इस अपग्रेडेड मॉडल में कंपनी 3.66kWh की बैटरी का इस्तेमाल कर सकता है. इसका बैटरी भी इसके पुराने मॉडल की ही तरह 3 स्टेप मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर सिस्टम पर काम करता है.
Ather 450X में मिलता है राइडिंग मोड
कंपनी ने अपने नये 450X में रेंज और परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए राइडिंग मोड्स को जोड़ने की बात कही है. इस बार Aether की इस स्कूटर में कंपनी राइडिंग मोड्स भी दे सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्कूटर में कंपनी Eco Mode, Smart Eco Mode, Ride Mode , Sport Mode और Warp Mode जैसे राइडिंग मोड्स दे सकती है.
Ather 450X एक्सपेक्टेड रेंज
Ather 450X के रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 146 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा. इस स्कूटर का पुराना मॉडल 116 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम था. कंपनी ने Ather 450X के पिछले मॉडल में 2.6kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया था वहीं इसके नये मॉडल में 3.66kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है. राइडिंग मोड्स की वजह से इस स्कूटर की एक्सपेक्टेड रेंज कम या फिर ज्यादा हो सकती है.