10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple iPhone SE 2020: सबसे सस्ता आईफोन कितने का है?

Apple iPhone SE 2020 launched, learn price features and specifications : Apple ने इस साल के सबसे किफायती iPhone मॉडल को मार्केट में उतार दिया है. यह कंपनी के सबसे सस्ते iPhone SE का अगला वर्जन है. इसे iPhone SE 2020 कहा जाएगा.

Apple iPhone SE 2020 launched, learn price features and specifications : Apple ने इस साल के सबसे किफायती iPhone मॉडल को मार्केट में उतार दिया है. यह कंपनी के सबसे सस्ते iPhone SE का अगला वर्जन है. इसे iPhone SE 2020 कहा जाएगा.

इसमें 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो iPhone 8 और पुराने आईफोन मॉडल में उपलब्ध है. किफायती होने के बावजूद कंपनी ने इसमें ऐपल ए13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है जो iPhone 11 सीरीज का हिस्सा है.

Also Read: Corona Effect: Apple ने लगायी iPhone की खरीद पर पाबंदी, जानें…

आईफोन एसई (2020) आउट ऑफ बॉक्स आईओएस 13 पर चलता है और इसमें टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.

iPhone SE 2020 के साथ छोटी स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट और टच आईडी जैसे फीचर्स देकर कंपनी मिड रेंज सेग्मेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करना चाहती है.

Also Read: CORONA Effect: चीन से भारत शिफ्ट होगा iPhone का मास प्रोडक्शन, सस्ता होगा हैंडसेट

iPhone SE (2020) में 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो iPhone 8 और पुराने आईफोन मॉडल में उपलब्ध है. यह कॉम्पैक्ट है. लगातार इस नये डिवाइस के बारे में जानकारियां मिलती रही हैं. नये iPhone SE को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. आइए जानें इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.

Apple iPhone SE 2020 की कीमत

iPhone SE (2020) की कीमत भारत में 42,500 रुपये से शुरू होती है. यह दाम 64 जीबी वेरिएंट का है. स्मार्टफोन के 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी हैं. लेकिन इनकी कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है. Apple iPhone SE की प्री-बुकिंग 17 अप्रैल से शुरू होगी और इसे बिक्री के लिए 24 अप्रैल से उपलब्ध करा दिया जाएगा. भारत में नये आईफोन एसई (2020) की बिक्री कब शुरू होगी? इसके बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है.

Also Read: OnePlus 8, OnePlus 8 Pro लॉन्च; स्नैपड्रैगन 865, 12जीबी रैम, जानें कीमत

नये आईफोन में पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का एक मात्र कैमरा है. इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का कैमरा है.

iPhone SE 2020 के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट शामिल हैं. नये आईफोन में टच आईडी बटन है. इसमें फेस आईडी सपोर्ट नहीं है जिसके अलग-अलग सेंसर्स की जरूरत पड़ती है.

Also Read: Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

iPhone SE 2020 अपने लुक्स के मामले में बहुत हद तक iPhone 8 की याद दिलाता है, जिसे iPhone 7 के अपग्रेड के तौर पर सितंबर 2017 में लॉन्च किया गया था. नये फोन का डाइमेंशन 138.4 x 67.3 x 7.3 मिलीमीटर और वजन 148 ग्राम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें