11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2020 Hyundai Creta: ह्यूंदै की पॉपुलर SUV नये अवतार में लॉन्च, ये खूबियां हैं खास

New Creta SUV Launch: ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited, HMIL) ने अपनी पॉपुलर SUV क्रेटा (Hyundai Creta) को नये अवतार में लॉन्च कर दिया है.

New Creta SUV Launch: ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited, HMIL) ने अपनी पॉपुलर SUV क्रेटा (Hyundai Creta) को नये अवतार में लॉन्च कर दिया है.

कंपनी ने नयी ह्यूंदै क्रेटा (2020 Hyundai Creta) की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी है, जो कि 17.20 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इसे 5 वेरिएंट्स – E, EX, S, SX और SX (O) के साथ 14 ट्रिम लेवल्स में पेश किया है.

नयी क्रेटा को अब पूरी तरह नया कर दिया गया है और इसके डिजाइन और स्टाइल को काफी हद तक बदल दिया गया है. नयी क्रेटा एसयूवी (New Creta SUV) में नये फेस के साथ 3D कास्केडिंग ग्रिल दी गई है, जिस पर बड़े LED हेडलैंप्स के साथ नया स्पिल्ट LED डेटाइम रनिंग लैंप्स (DRL) है.

बंपर भी नया है और यह एसयूवी अब फ्लोटिंग रूफ डिजाइन के साथ आती है. इसमें 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी दिये गए हैं और रियर में LED टेललाइट्स देखने को मिलती है, जो हेडलैंप डिजाइन से मेल खाती है.

ह्यूंदै ने इस एसयूवी में ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (BlueLink connected car technology) दी है. नयी क्रेटा का पेट्रोल वेरिएंट 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा. यह ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है. जबकि डीजल क्रेटा में 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.

दक्षिण कोरियाई ऑटो निर्माता कंपनी ने भारत में नयी क्रेटा की प्री-बुकिंग 2 मार्च को शुरू की थी. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग से कुछ घंटे पहले बताया कि इस पॉपुलर एसयूवी के लिए 14,000 से ज्यादा बुकिंग मिली है. क्रेटा को 25000 रुपये की टोकन राशि पर चुनिंदा डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें