15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Car: ज्यादा दमदार इंजन के साथ आ रही नयी Maruti Swift

2020 Swift Facelift, Price, Features, Mileage, maruti suzuki swift facelift, Maruti Suzuki Swift, Maruti Suzuki Swift Facelift, 2020 Maruti Swift, Maruti Swift Mileage, Maruti Swift price, Maruti Suzuki, maruti suzuki swift facelift launch, maruti suzuki India, automobile, latest news : मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) सबसे ज्यादा डिमांड वाली हैचबैक कारों में से एक है. हाल ही में मारुति ने अपनी इस पॉप्युलर कार में अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है. आने वाले महीनों में कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल (Maruti Suzuki Swift facelift) लाने वाली है. लॉन्चिंग से पहले स्विफ्ट फेसलिफ्ट की तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है, जिससे कार के डीटेल सामने आये हैं.

2020 Swift Facelift, Price, Features, Mileage: मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) सबसे ज्यादा डिमांड वाली हैचबैक कारों में से एक है. हाल ही में मारुति ने अपनी इस पॉप्युलर कार में अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है. आने वाले महीनों में कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल (Maruti Suzuki Swift facelift) लाने वाली है. लॉन्चिंग से पहले स्विफ्ट फेसलिफ्ट की तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है, जिससे कार के डीटेल सामने आये हैं.

स्विफ्ट फेसलिफ्ट (Swift facelift) की लीक तस्वीर ब्रोशर की स्कैन कॉपी है. लीक तस्वीर से साफ हुआ है कि अपडेटेड स्विफ्ट में नयी हनीकॉम्ब मेश रेडिएटर ग्रिल मिलेगी, जिसके बीच में एक क्रोम स्ट्रिप होगा. कार का फ्रंट बंपर भी रिवाइज्ड किया गया है, जो अग्रेसिव दिखता है. अपडेटेड कार में दिये गए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्ज इसके नये लुक को और बढ़ाएंगे.

मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) अपने सेगमेंट की काफी पॉपुलर कार है और भारतीय बाजार में लगभग डेढ़ दशक से इस गाड़ी का दबदबा है. समय-समय पर कंपनी इसे अपग्रेड करती रही है, लेकिन हर बार इसने लोगों का दिल जीता. साल 2018 में कंपनी ने इसका नया अवतार पेश किया था. इसके बाद अब कंपनी मिड-साइज हैचबैक के फेसलिफ्ट एडिशन पर काम कर रही है. यही नहीं, इस नयी स्विफ्ट फेसलिफ्ट (Swift facelift) की तस्वीर भी सामने आ चुकी है.

Also Read: Maruti 800 कार का यह मॉडल बिना लॉन्च हुए ही हो गया VIRAL

मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki Swift facelift) को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है और नयी स्विफ्ट में कंपनी कुछ कॉस्मैटिक बदलाव के साथ बड़े बदलाव भी करेगी, जो इसके फ्रंट ग्रिल पर नजर आयेंगे. फ्रंट में मिलने वाली नयी मेश ग्रिल मौजूदा जेनरेशन वाली मल्टिपल स्लेट ग्रिल को रिप्लेस करेगी, जिसके चलते यह गाड़ी स्पोर्टी और स्लाइलिश लगेगी. इसके साथ ही पूरी ग्रिल पर नयी स्विफ्ट में एक रनिंग सिंगल बार दी गई है, जो कि सुजुकी लोगो को समायोजित करता है.

2020 मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट (2020 Maruti Swift facelift) का आकार दिखने में मौजूदा मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) जैसा ही है और इसमें अब कंपनी नये अलॉय व्हील्स देगी. मल्टिपल स्पोक स्टिक कट अलॉय व्हील्स को नयी स्विफ्ट के टॉप मॉडल में देख सकेंगे. हालांकि तस्वीरों में स्विफ्ट के रियर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि रियर साइड में भी कंपनी नया बंपर दे सकती है.

नयी स्विफ्ट के इंटीरियर में भी कंपनी बड़े बदलाव कर सकती है. कंपनी इसमें नयी जनरेशन का 7.0 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील देगी. इसके साथ ही मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) फेसलिफ्ट वाले सभी फीचर्स शामिल करेगी जो हाल ही में लॉन्च की गई है. इसमें भी कंपनी क्रूज कंट्रोल सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच TFT MID डिस्प्ले दे सकती है.

Also Read: Hyundai की सबसे सस्ती कार BS6 इंजन के साथ लॉन्च

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी नयी स्विफ्ट Swift में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ऑटोमैटिक वर्जन के लिए ESP, हिल होल्ड असिस्ट, डुअल एयरबैग्स और कई फीचर्स शामिल कर सकती है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) में कंपनी 1.2 लीटर डुअल जेट VVT इंजन शामिल कर सकती है, जो कि डिजायर फेसलिफ्ट (Dzire facelift) में दिया गया है. यह इंजन पुराने मॉडल से 7 PS ज्यादा 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी इस गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और एक 5-स्पीड ऑटोमैटिक AMT ट्रांसमिशन भी शामिल कर सकती है. इसके साथ ही, कंपनी इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (SHVS) भी दे सकती है.

भारत में मारुति स्विफ्ट का मुकाबला (Maruti Suzuki Swift Rivals) हुंडई ग्रैंड आइ10 नियॉस (Hyundai Grand i10 NIOS), टाटा टियागो (Tata Tiago), हुंडई एलाइट आइ20 (Hyundai Elite i20), फोर्ड फीगो (Ford Figo) और फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) से होगा.

Also Read: Renault Triber Launch: 5 लाख से कम में आयी 7 सीटर कार, खूबियां दमदार

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें