Honda ने पेश किया 2021 Vision 110 स्कूटर, बिना चाबी के होगा स्टार्ट, यहां जानें सारी खूबियां
Honda ने अपना नया स्कूटर Vision 110 पेश किया है. कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ तकनीकी बदलाव किये हैं, जो इसे पिछले मॉडल से बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर को नया फ्रेम दिया है जो पिछले मॉडल के मुकाबले वजन में हल्का और मजबूत है.
Honda ने अपना नया स्कूटर Vision 110 पेश किया है. कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ तकनीकी बदलाव किये हैं, जो इसे पिछले मॉडल से बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर को नया फ्रेम दिया है जो पिछले मॉडल के मुकाबले वजन में हल्का और मजबूत है.
Honda ने नये Vision 110 का लुक और डिजाइन को पहले जैसा ही रखा है. लेकिन इस नये मॉडल में कंपनी ने LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और की-लेस (बिना चाबी के) इग्निशन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम का प्रयोग किया है, जो इस स्कूटर को पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा आधुनिक बनाता है.
Honda Vision 110 स्कूटर में कंपनी ने 110cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन दिया है, जो 7500rpm पर 8.6bhp की पावर जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले लगभग 5 प्रतिशत तक कम ईंधन का खपत करता है. इस स्कूटर का माइलेज भी पहले से बढ़ गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्कूटर 55 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है. नये चेसिस और फ्रेम के चलते स्कूटर का वजन भी पहले से कम हो गया है. इसमें 4.9 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है. इस स्कूटर की लंबाई 1,925mm, चौड़ाई 686mm और उंचाई 1,115mm है.
Also Read: Honda Activa ने भारत में पूरे किये 20 साल, लॉन्च किया Activa 6G का स्पेशल एडिशन
Also Read: Honda Hornet और Dio नये अवतार में आये, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां