Lamborghini Huracan STO: 4.99 करोड़ की लैम्बॉर्गिनी लॉन्च, 9 सेकंड में पकड़ती है 200 किमी की रफ्तार
Lamborghini Huracan STO Price: लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) ने भारत में अपनी नयी 2021 Huracan STO (ह्यूराकैन एसटीओ) को लॉन्च कर दिया है. इटली की सुपर स्पोर्ट्स लक्जरी कार निर्माता ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 करोड़ रुपये रखी है. कंपनी की यह लग्जरी स्पोर्ट्स कार भारतीय बाजार में पुराने वर्जन वाली Huracan की जगह लेगी.
Lamborghini Huracan STO Price: लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) ने भारत में अपनी नयी 2021 Huracan STO (ह्यूराकैन एसटीओ) को लॉन्च कर दिया है. इटली की सुपर स्पोर्ट्स लक्जरी कार निर्माता ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 करोड़ रुपये रखी है. कंपनी की यह लग्जरी स्पोर्ट्स कार भारतीय बाजार में पुराने वर्जन वाली Huracan की जगह लेगी.
इटली की सुपर स्पोर्ट्स लक्जरी कार विनिर्माता लैम्बॉर्गिनी ने गुरुवार को भारत में ह्यूराकैन एसटीओ मॉडल पेश किया, जिसकी शोरूम कीमत 4.99 करोड़ रुपये है. कंपनी को इस साल ह्यूराकैन की दस से अधिक इकाइयां बिकने की उम्मीद है.
नयी Huracan STO पहले की तुलना में 43 किलोग्राम हल्की हो गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इसकी बॉडी में 75 फीसदी कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा, इसका विंडस्क्रीन 20 प्रतिशत हल्का हो गया है. Huracan STO का ड्रार्इ वजन 1,339 किलोग्राम हो गया है.
Also Read: BMW ने पेश की 63 लाख की लेटेस्ट सेडान, इसके फीचर्स होश उड़ानेवाले
ह्यूराकैन एसटीओ एक सुपर स्पोर्ट्स कार है, जो लैम्बॉर्गिनी स्क्वाड्रा कोर्स की ह्यूराकैन सुपर ट्रोफियो ईवीओ रेस शृंखला से प्रेरित है. इस कार में 640 एचपी इंजन है, जो तीन सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा, नौ सेकंड में 200 किमी प्रति घंटा गति देता है. गाड़ी की अधिकतम गति 310 किमी प्रति घंटा है. बता दें कि कंपनी ने अपनी नयी Huracan STO को अंतरराष्ट्रीय बाजार (ग्लोबली) में नवंबर 2020 को पेश किया था. (इनपुट:भाषा)