2021 Mahindra Bolero Neo: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) महिंद्रा बोलेरो के नये Neo अवतार को पेश करने की तैयारी कर ली है. Bolero Neo SUV बोलेरो कंपनी के मौजूदा मॉडल TUV300 पर बेस्ड होगी और जल्द ही यह शोरूमों तक पहुंचने वाली है. नयी बोलेरो कई बड़े बदलाव के साथ आ रही है, जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं.
Bolero Neo SUV महिंद्रा के TUV300 का फेसलिफ्टेड वर्जन होगी और इसमें BS6 कम्पलायंट इंजन दिया जाएगा. पिछले TUV300 की तुलना में नये Bolero Neo एसयूवी में भीतर और बाहर दोनों तरफ नये अपडेट्स दिये जाएंगे. कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस धांसू स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल का टीजर जारी किया है.
Flaunt-worthy! Need we say anything more?
Watch the teaser film https://t.co/tQ5zN28pMK#MahindraBoleroNeo #NewBolero #NewBoleroNeo #BoleroNeo #ComingSoon pic.twitter.com/jVIFn6ZOli— Mahindra Bolero (@MahindraBolero) July 5, 2021
महिंद्रा कंपनी द्वारा शेयर किये गए नये टीजर के अनुसार इस एसयूवी में नये हेडलैम्प्स में हॉरिजॉन्टली पोजिशन्ड डीआरल मिलेगा, जो इसे स्पोर्टियर लुक देता है. रीडिजाइंड हेडलैम्प्स और सिक्स-स्लेट क्रोम ग्रिल के साथ क्रोम फिनिश्ड रिफ्रेश्ड फ्रंट फेस मिलेगा. इसके फ्रंट में फ्रेश फॉग लैम्प, लंबा एयर इनटेक और रिवाइज्ड फ्रंट बंपर आयेगा.
Also Read: Mahindra ला रही Thar SUV का 5 Door अवतार, अगले 5 साल में 9 नये प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी कंपनी
महिंद्रा बोलेरो नियो के दूसरे कॉस्मेटिक अपडेट्स की बात करें, तो उसमें सिल्वर फिनिश्ड डुअल फाइव-स्पोक अलॉय व्हील और नये रूफ रेल्स शामिल हैं. कार में रिवाइज्ड केबिन स्पेस के साथ डुअल-टोन डैशबोर्ड, एक नया इंस्ट्रूमेंटल पैनल, डायमंड क्विल्टिंग के साथ बीज सीट अपहोल्स्ट्री, सेकेंड-रो सीट्स के लिए आर्मरेस्ट एंड हेडरेस्ट और अन्य अपडेट्स मिलेंगे.
रिपोर्ट्स की मानें, तो नये बोलेरो में मौजूदा XUV300 SUV वाला BS6 कम्पलायंट 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा. यह इंजन 114 bhp का पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. अगर ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें, तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा. बोलेरो का पिछला मॉडल 100bhp की पावर जेनरेट करता था और इसमें BS 4 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया था. साथ ही, यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेयर्ड था.
Bolero Neo SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख के आसपास हाे सकती है. इस प्राइस सेगमेंट में नयी बोलेरो को Kia Sonet, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Tata Nexon, Renault Kiger, Nissan Magnite, Toyota Urban Cruiser और Hyundai Venue से मुकाबला करना होगा.
Also Read: Mahindra XUV700 को मिला दमदार सेफ्टी फीचर, देखें VIDEO