2021 Maruti Celerio: 5 लाख से कम कीमत में लॉन्च हुई सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली कार
2021 Maruti Suzuki Celerio, Price, Features, Launch: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी मिड-हैचबैक सेगमेंट में अपनी एकदम नयी Maruti Celerio को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है.
2021 Maruti Suzuki Celerio, Price, Features, Launch: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी मिड-हैचबैक सेगमेंट में अपनी एकदम नयी Maruti Celerio को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है.
All New Maruti Suzuki Celerio की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होकर 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. सबसे बड़ी बात यह है कि 2021 सेलेरियो का 26.68 किमी प्रति लीटर का प्रमाणित माइलेज है.
Maruti Suzuki Celerio trims & booking
नयी Celerio चार ट्रिम्स- LXI, VXI, ZXI और ZXI+ में लॉन्च की गई है. मारुति एरिना डीलरशिप या मारुति की आधिकारिक वेबसाइट पर 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर नयी सेलेरियो की बुकिंग जारी है.
Also Read: Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली कार होगी 2021 Celerio?
2021 सेलेरियो में नेक्स्ट-जेन K-Series Dual Jet VVT इंजन दिया गया है और यह कार मौजूदा रंग विकल्पों के साथ दो नये रंगों सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी. सेलेरियो भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली कार होगी, क्योंकि इसका माइलेज 26.68kmpl पर आंका गया है.
पहले से बड़ी हो सेलेरियो
नयी मारुति सुजुकी सेलेरियो अब मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित है, जिसका इस्तेमाल मारुति अपने अन्य हैचबैक वैगनआर, स्विफ्ट और बलेनो में करती है. नयी सेलेरियो अपने पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी है और इसकी लंबाई 3695mm, चौड़ाई 1655mm, ऊंचाई 1555mm और व्हीलबेस 2435mm है. इसकी लंबाई और ऊंचाई आउटगोइंग मॉडल के जितनी ही है, लेकिन नया मॉडल 55mm चौड़ा है, जबकि व्हीलबेस 10mm ज्यादा लंबा है. नयी सेलेरियो का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है, जो पहले से 5mm ज्यादा है.
Also Read: Maruti Suzuki की गाड़ियां नये साल में हो जाएंगी महंगी, कंपनी ने किया यह ऐलान