Triumph Speed Triple 1200 RS price features specs: वाहन निर्माता कंपनियों ने नया साल शुरू होते ही बाजार में नये मॉडलों को उतारा शुरू कर दिया है. अब ब्रिटिश प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph मोटरसाइकिल इंडिया ने बाजार में अपनी मशहूर बाइक Speed Triple 1200 RS को नये अवतार में लॉन्च किया है. दमदार इंजन क्षमता और आकर्षक लुक के साथ आयी इस बाइक की कीमत 16.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
ब्रिटिश प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने भारत में नये स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस मॉडल की मोटरसाइकल पेशकश की जिसकी कीमत 16.95 लाख रुपये है. कंपनी ने एक बयान में कहा स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस भारत में ट्रायम्फ के लिए रोडस्टर लाइन-अप का विस्तार करता है और उसके पोर्टफोलियो को तीन मॉडल – स्ट्रीट ट्रिपल आरएस, स्ट्रीट ट्रिपल आर और स्पीड ट्रिपल आरएस तक ले जाता है. यह बाइक 1,160 सीसी के ट्रिपल इंजन से लैस है जो 10,750 आरपीएम पर 180पीएस (हॉर्स पावर) की शक्ति प्रदान करता है.
ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस मॉडल में कंपनी ने एडवांस फीचर्स शामिल किये हैं. इसमें 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग्स भी दिये गए हैं. इसके अलावा टर्न नेविगेशन, गो प्रो कंट्रोल्स, कीलेस सिस्टम दिया गया है. इस बाइक में 15.5 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है. इस बाइक की डिलीवरी मार्च के अंत में शुरू की जाएगी.
नया मॉडल भारत में सीमित संख्या में उपलब्ध होगा, जिसमें पहली किश्त में केवल 30 मोटरसाइकलें ही रहेंगी, जिन्हें पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बुकिंग के माध्यम से वितरित किया जाएगा और डिलीवरी मार्च के अंत तक शुरू होगी.
(इनपुट-भाषा)