TVS मोटर ने अपनी नयी बाइक TVS Apache RTR 200 4V को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है. कंपनी ने इसके फीचर्स में कई अपग्रेडेशन भी किये हैं. टीवीएस ने इस बाइक की कीमत 1.28 लाख से 1.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. TVS Apache RTR 200 4V के फीचर्स और प्राइस के बारे में आइए जानें-
2021 TVS Apache अपने प्राइस सेगमेंट में पहली बाइक है, जिसमें अलग-अलग रोड कंडीशन के हिसाब से 3 राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, अर्बन और रेन मोड दिये गए हैं और साथ ही इसमें एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर्स, 16 क्लिक एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है.
TVS Apache RTR 200 4V इंजन और पावर
इस मोटरसाइकिल में BS-VI नॉर्म का 197.75cc, 4-stroke,ऑयल कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है. यह स्पोर्ट्स मोड में 20.82 PS की अधिकतम पावर और 17.25 Nm का पीक टॉर्क और अर्बन और रेन मोड में 17.32 PS पावर और 16.51 Nm टाॅर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इसमें रेसिंग ट्यून्ड-फ्यूल इंजेक्शन और 5-स्पीड गियरबॉक्स दिये हैं. साथ ही, इसमें Wet multi plate – slipper clutch भी दिया गया है.
Also Read: Bajaj Auto ने लॉन्च की जबरदस्त माइलेज देने वाली नयी Platina 100 ES
TVS Apache RTR 200 4V की ये खूबियां भी खास
TVS मोटर कंपनी ने इसमें 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है, जो 444 Km का रेंज देगी. इसमें Double Cradle Split Synchro Stiff Frame का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक में 1,353 मिमी का व्हीलबेस और 180 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.
TVS Apache RTR 200 4V के शानदार फीचर्स
इस बाइक में हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न सिग्नल लैंप सभी LED में दी गयी है. इसमें Smart Xonnect Technology की कनेक्टिविटी दी गई है. व्हील्स और ब्रेकिंग की बात करें, तो इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स दिये गए हैं. अच्छी ब्रेकिंग के लिए इसमें Dual Channel ABS दिया गया है. इसके फ्रंट टायर में 270mm डिस्क ब्रेक और रियर टायर में 240mm डिस्क ब्रेक दिया गया है.
TVS Apache vs Honda Hornet vs Bajaj Pulsar vs Yamaha FZ25
भारतीय बाजार में 2021 TVS Apache RTR 200 4V का सीधा मुकाबला Honda Hornet 2.0, Bajaj Pulsar NS 200, Yamaha FZ25 जैसी बाइक्स से होगा.
Also Read: Kawasaki Ninja दमदार इंजन के साथ भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और नयी खूबियां