Ola S1 Pro को टक्कर देने ज्यादा रेंज के साथ आ रहा Ather Electric Scooter

2022 Ather Electric Scooter Facelift Details: एथर एनर्जी कंपनी जल्द ही अपनी 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेट वर्जन लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इसे एक बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च करने जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2022 4:34 PM

2022 Ather Electric Scooter: भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड तेज है. इसे भुनाने की जुगत में र्स्टटअप्स लगातार नये-नये मॉडल्स बाजार में उतार रहे हैं. इसी क्रम में एथर एनर्जी कंपनी जल्द ही अपनी 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेट वर्जन लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इसे एक बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च करने जा रही है.

Ola ई-स्कूटर से मुकाबले को तैयार!

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीधी टक्कर देने के लिए नये Ather 450X कई राइडिंग मोड के साथ आ सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो यह वार्प मोड, स्पोर्ट मोड, राइड मोड, स्मार्ट इको मोड और इको मोड से लैस होकर आ सकता है.

Also Read: OLA की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द देगी दस्तक, कंपनी ने जारी किया टीजर

प्रोडक्शन शुरू!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरू आधारित इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने नये 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. खबरों की मानें, तो एथर एनर्जी ने नये 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण की मंजूरी मिलने से पहले ARAI का सर्टिफिकेशन भी हासिल कर लिया है.

मौजूदा मॉडल देता है 116 किमी की रेंज

Ather के फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X का मौजूदा मॉडल 2.9kWh सक्षमता की लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है और फुल चार्ज पर यह 116 किलोमीटर की रेंज देता है. Ather 450X की कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

नया मॉडल देगा 146 किमी की रेंज

नया एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़े 3.66kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से साथ आ सकता है, जिसकी क्षमता 74Ah होगी. पावरफुल बैटरी से लैस नया Ather 450X एक बार चार्ज होने पर लगभग 146 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा.

Next Article

Exit mobile version