Loading election data...

Hero के नये Electric Scooter की डीटेल्स लॉन्च से पहले हो गई लीक, जानिए क्या होगी रेंज और कीमत

Hero Electric अब घरेलू बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Optima CX के लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है. लेकिन खबर है कि लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर इसके डीटेल्स के लीक हो गई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2022 11:45 AM

Hero Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. दोपहिया की बात करें, तो लगभग हर दो हफ्ते में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहा है. इस सेगमेंट में जहां एक ओर ज्यादातर नयी कंपनियां अपने हाथ आजमा रही हैं, वहीं हीरो इलेक्ट्रिक जैसी पुरानी कंपनियां भी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी हैं. Hero Electric अब घरेलू बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Optima CX के लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है. लेकिन खबर है कि लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर इसके डीटेल्स के लीक हो गई हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ लीक हुए डॉक्यूमेंट्स के आधार पर इस स्कूटर के ड्राइविंग रेंज से लेकर इसकी कीमत तक के बारे में दावे किये जा रहे हैं. खबरों की मानें, तो हीरो इलेक्ट्रिक अपनी ऑप्टिमा सीएक्स रेंज को जल्द ही अपडेट करनेवाली है. यह स्कूटर कुल दो वेरिएंट्स में आयेगा, जिसमें CX और CX ER शामिल हैं. कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूदा मॉडल की कीमत 62,190 रुपये लिस्ट की गई है.

Also Read: Hero ने किया बड़ा कमाल, महीनेभर में बेच डाले 7000 से ज्यादा Electric Scooter

Hero Optima की नयी CX रेंज कंपनी के मौजूदा Optima HX रेंज से टॉप की पोजिशन पर पेश की जा सकती है. वहीं, सीएक्स और सीएक्स ईआर के बीच सबसे बड़ा अंतर इनके बैटरी पैक के तौर पर ही देखने को मिलेगा. पहला मॉडल सिंगल बैटरी के साथ कम रेंज वाला और दूसरा वेरिएंट डुअल बैटरी पैक के साथ ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाला हो सकता है. जाहिर है कि इनकी पावर, टॉप स्पीड, ड्राइविंग रेंज और परफॉर्मेंस के ही आधार पर कीमत तय होगी.

Next Article

Exit mobile version