22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2022 Hyundai Venue: कैसी है नयी ह्युंडई वेन्यू? Nexon और Brezza से कर पाएगी मुकाबला?

Hyundai Venue Facelift: कार का वॉयस असिस्टेंट अब 10 रीजनल भाषाओं को समझ सकता है. यह SUV 30 से अधिक एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जिसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनीटर और कई चीजें शामिल हैं.

2022 Hyundai Venue Facelift: ह्युंडई की नयी वेन्यू फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है. Creta के साथ Venue ह्युंडई के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक है. इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. ह्युंडई वेन्यू को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था और 3 साल बाद इसे अपडेट मिला है. डिजाइन और स्टाइल में बदलाव के साथ ही, यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी अब कई नये और अपडेटेड फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आयी है.

2022 Hyundai Venue Facelift : features & specs

ह्युंडई वेन्यू में नये एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल और 16 इंच के अलॉय व्हील दिये गए हैं. कार में सेगमेंट बेस्ट फीचर्स जैसे- पावर्ड ड्राइवर सीट, हेल्दी ऑटो एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर और पेडल शिफ्टर्स दिये गए हैं. इसमें ड्राइव मोड (नॉर्मल, इको, स्पोर्ट), अलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और 2 स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट्स, इंफोटेनमेंट सिस्टम में नया साउंड ऑफ नेचर फीचर मिलता है. कार का वॉयस असिस्टेंट अब 10 रीजनल भाषाओं को समझ सकता है. यह SUV 30 से अधिक एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जिसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनीटर और कई चीजें शामिल हैं.

Also Read: Hyundai Creta N Line से पर्दा उठा, भारत में लॉन्चिंग जल्द
Undefined
2022 hyundai venue: कैसी है नयी ह्युंडई वेन्यू? Nexon और brezza से कर पाएगी मुकाबला? 2
2022 Hyundai Venue Facelift : engine specifications

नयी ह्युंडई वेन्यू तीन इंजन ऑप्शंस में आती है. इनमें से एक 1.2 लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है. 1.2 लीटर पेट्रोल यूनिट सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. वहीं, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 6 स्पीड iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) और ऑटोमैटिक 7 स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) दोनों का ऑप्शन है. इसके अलावा, 1.5 लीटर इंजन के साथ स्टैंडर्ड तौर पर 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.

2022 Hyundai Venue Facelift : colour options

2022 वेन्यू फेसलिफ्ट सात कलर ऑप्शन्स में आयी है. इसमें फैंटम ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन फेयरी रेड ऑप्शन शामिल है. दूसरे ऑप्शन्स में टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, डेनिम ब्लू, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट और फेयरी रेड शामिल हैं.

2022 Hyundai Venue Facelift : prices and variants

नयी Venue Facelift की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होती है. 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू है. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.32 लाख है. ये कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं. भारत में ह्युंडई की यह नयी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार 5 वेरिएंट में सेल की जाएगी. Hyundai Venue 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और ब्लूलिंक ऐप के लिए 3 साल के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आयेगी. इसके अलावा, 7 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी का ऑप्शन भी ऑफर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें