9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2022 Maruti XL6: मारुति की प्रीमियम MPV कीमत और फीचर्स के मामले में कितनी है दमदार?

2022 मारुति सुजुकी एक्सएल6 को जेटा, अल्फा, अल्फा प्लस और अल्फा प्लस डुअल टोन जैसे ट्रिम लेवल के कुल 8 वेरिएंट्स में उतारा गया है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये से शुरू होकर 14.55 लाख रुपये तक जाती है.

All New Maruti XL6 Price: मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम एमपीवी 2022 मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 11.29 लाख रुपये से शुरू होती है. डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ ही पावरफुल एक्सटीरियर और एलिगेंट इंटीरियर से लैस मारुति सुजुकी की इस प्रीमियम एमपीवी का मुकाबला किया कारेन्स, महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी जैसी एसयूवी और एमपीवी से है.

2022 Maruti XL6 variants & price

2022 मारुति सुजुकी एक्सएल6 को जेटा, अल्फा, अल्फा प्लस और अल्फा प्लस डुअल टोन जैसे ट्रिम लेवल के कुल 8 वेरिएंट्स में उतारा गया है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये से शुरू होकर 14.55 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, हर वेरिएंट्स की कीमत की बात करें तो नयी एक्सएल6 जेटा मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.29 लाख रुपये और जेटा ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपये है.

नयी एक्सएल6 अल्फा मैनुअल वेरिएंट की कीमत 12.29 लाख रुपये और अल्फा ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 13.79 लाख रुपये है. नयी मारुति एक्सएल6 अल्फा प्लस मैनुअल वेरिएंट की कीमत 12.89 लाख रुपये और अल्फा प्लस ऑटौमैटिक वेरिएंट की कीमत 14.39 लाख रुपये है. ऑल न्यू एक्सएल6 अल्फा प्लस डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 13.05 लाख रुपये और अल्फा प्लस डुअल टोन ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत 14.55 लाख रुपये है.

Also Read: Maruti कार फिर से महंगी हो गई, इतनी बढ़ गईं कीमतें

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने बहुउद्देश्यीय वाहन ‘एक्सएल6’ का नया संस्करण बाजार में उतार दिया है. कंपनी की चालू वित्त वर्ष में कई नये उत्पाद लाने की योजना है. नयी एक्सएल6 में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है. यह मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है. गाड़ी की कीमत 11.29 लाख रुपये से 14.55 लाख रुपये के बीच है.

इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेयूची ने कहा, आज के अनिश्चितता के दौर में कारोबारी वास्तविकताएं निरंतर बदल रही हैं. हालांकि इन सबके बीच, मैं भरोसा दिलाता हूं कि उत्पादों के मामले में मारुति सुजुकी 2022-23 को उत्साह से भरा वर्ष बनाएगी. उन्होंने कहा, हम नये मॉडल लाते रहेंगे और विभिन्न श्रेणी के वाहनों को बेहतर बनाते रहेंगे. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें