10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO : होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स लॉन्च, 10 साल तक की वारंटी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा कि सभी नए OBD2 अनुरूप सीडी110 ड्रीम डिलक्स के लॉन्च के साथ हम भारत के बाजार में कैपिसिटी और परफॉर्म्स को फिर से परिभाषित करने के लिए उत्साहित हैं.

नई दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत के बाजार में सीडी110 ड्रीम डिलक्स को लॉन्च कर दिया है. इसे सिर्फ एक वेरिएंट में बेचा जाएगा और इसकी कीमत 73,400 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया बिल्कुल नए सीडी110 ड्रीम डिलक्स पर एक विशेष 10 साल का वारंटी पैकेज (3 वर्ष मानक + 7 वर्ष वैकल्पिक विस्तारित वारंटी) भी दे रही है.

Undefined
Photo : होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स लॉन्च, 10 साल तक की वारंटी 6
इंजन और गियरबॉक्स
Undefined
Photo : होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स लॉन्च, 10 साल तक की वारंटी 7

होंडा सीडी 110 ड्रीम डिलक्स को पावर देने वाला एक 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो BS6 स्टेज 2 मानदंडों का अनुपालन करता है. यह फ्यूल-इंजेक्टेड है और होंडा की एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) तकनीक के साथ आता है. 109.51 सीसी एयर-कूल्ड इंजन 7,500 आरपीएम पर 8.67 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 9.30 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है. ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स 4-स्पीड यूनिट है. सीडी110 ड्रीम डिलक्स किक स्टार्टर के साथ-साथ सेल्फ-स्टार्टर के साथ आता है.

ब्रेकिंग और व्हील्स
Undefined
Photo : होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स लॉन्च, 10 साल तक की वारंटी 8

होंडा सीडी110 ड्रीम डिलक्स में ब्रेकिंग का काम आगे और पीछे 130 मिमी ड्रम द्वारा किया जाता है. होंडा आगे और पीछे 18 इंच के अलॉय व्हील और 80/100-18 ट्यूबलेस टायर का उपयोग कर रही है. डायमंड-टाइप फ्रेम को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक ट्विन शॉक एब्जॉर्बर द्वारा निलंबित किया गया है.

फीचर्स
Undefined
Photo : होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स लॉन्च, 10 साल तक की वारंटी 9

होंडा सीडी110 ड्रीम डिलक्स में एक साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर है, जो साइड स्टैंड लगे होने पर इंजन को स्टार्ट होने से रोकता है. मोटरसाइकिल ऑटो-चोक कार्यक्षमता के साथ भी आती है. इसमें एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच भी है, जो स्टार्टर बटन के रूप में भी काम करता है. इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम और हैलोजन लाइटिंग भी है. सीडी110 एक लंबी सिंगल-पीस सीट के साथ आती है, जिसकी सीट की ऊंचाई 720 मिमी है.

क्या कहती है कंपनी
Undefined
Photo : होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स लॉन्च, 10 साल तक की वारंटी 10

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा कि सभी नए OBD2 अनुरूप सीडी110 ड्रीम डिलक्स के लॉन्च के साथ हम भारत के बाजार में कैपिसिटी और परफॉर्म्स को फिर से परिभाषित करने के लिए उत्साहित हैं. नई मोटरसाइकिल आराम, सुविधा और विश्वसनीयता से भरपूर यह अगली पीढ़ी की मोटरसाइकिल हमारे ग्राहकों को बेजोड़ मूल्य प्रदान करने की एचएमएसआई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें