2023 KTM Duke 200: KTM की बाइक्स युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती है. इनकी जो बाइक्स होती हैं वे काफी पावरफुल होने के साथ ही फीचर रिच भी होती है. KTM ने भारत में पहली बार साल 2012 में अपने Duke 200 के साथ कदम रखा था और तभी से युवाओं के बीच इसका एक अलग ही क्रेज देखा जाने लगा. बता दें हल में KTM की Duke 200 को एक टेस्टिंग के दौरान पुणे में देखा गया है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बाइक साल 2023 तक भारत में पेश कर दी जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो पहले की तुलना में अब इस बाइक में बेहतर डिजाइन और फीचर्स मिलने वाले हैं. अगर आप भी आने वाले समय में KTM की कोई बाइक लेना चाहते हैं तो इस बाइक का इंतजार कर सकते हैं.
KTM ने अपने Duke 200 में कंपनी ने 199.5cc का इंजन दिया है. यह एक काफी पावरफुल इंजन है और अगर इस इंजन के पावर आउटपुट फिगर्स की बात करें तो इसका इंजन 25.4bhp की पावर और 19.5nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. आने वाली नयी Duke 200 में भी सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जा सकता है लेकिन, उम्मीद है पहले की तुलना में अब यह इंजन पहले से ज्यादा पावर जेनरेट कर सकता है.
पहले की Duke 200 से अगर आने वाली Duke 200 की तुलना करें तो इसके डिजाइन में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. यह काफी हद तक दिखने में अपने बड़े ट्विन सिलिंडर इंजन वाली बाइक्स की तरह ही हो सकती है. इस बाइक में अब आपको अपडेटेड चेसिस के साथ नये डिजाइन एलिमेंट्स भी देखने को मिल सकता है. आने वाले Duke 200 में इस बार LED लाइट्स का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया गया है. बता दें अब इसका रियर टेल लाइट दिखने में ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद है.
फिलहाल KTM Duke 200 भारत में 1.92 लाख रुपये में बेचा जाता है. लेकिन, आने वाली नई Duke 200 की कीमत 2.25 लाख के करीब हो सकती है. भारत में इस बाइक का मुकाबला Bajaj Pulsar 200 और TVS Apache 200 4V से होने वाला है.