कल लॉन्च होगी 2023 Mercedes-Benz GLC, तस्वीरें देख कर आप भी रह जाएंगे दंग

2023 Mercedes Benz GLC will be launched on August 9 मर्सिडीज -बेंज जीएलसी को 1.5 लाख रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है, इसे 9 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. मर्सिडीज इस एसयूवी की कीमत 60 लाख रुपये से शुरू कर सकती है. GLC को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा GLC 300 4MATIC और GLC 220d 4MATIC.

By Abhishek Anand | August 8, 2023 2:37 PM
undefined
कल लॉन्च होगी 2023 mercedes-benz glc, तस्वीरें देख कर आप भी रह जाएंगे दंग 7

मर्सिडीज-बेंज 9 अगस्त को को अपनी नई जीएलसी लॉन्च करेगी. जिसे कंपनी के लिए इस साल की सबसे महत्वपूर्ण लॉन्चिग माना जा रहा है. क्योंकि जीएलसी इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है.

कल लॉन्च होगी 2023 mercedes-benz glc, तस्वीरें देख कर आप भी रह जाएंगे दंग 8

नई जेनरेशन GLC की लंबाई 60 मिमी से बढ़कर 4716 मिमी कर दी गई है, साथ ही व्हीलबेस भी 15 मिमी तक बढ़ाया गया है. देश की सडकों को देखते हुए इसके ग्राउंड क्लीयरेंस में भी 20 मिमी की बढ़ोतरी हुई है. इसमें नए 19 इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील भी हैं.

कल लॉन्च होगी 2023 mercedes-benz glc, तस्वीरें देख कर आप भी रह जाएंगे दंग 9

इसमें रियर सनब्लाइंड, एक 15 स्पीकर 3डी बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, 7 एयरबैग, एक्टिव लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पोर्ट असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा भी मौजूद हैं.

कल लॉन्च होगी 2023 mercedes-benz glc, तस्वीरें देख कर आप भी रह जाएंगे दंग 10

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक समर्पित डिस्प्ले के साथ एक ऑफरोड पैकेज भी है, साथ ही ट्रांसपेरेंट बोनट के साथ लाइव वीडियो फीड की सुविधा भी है, जो टायर की सही स्थिति जानने के साथ के लिए 8 किमी/घंटा तक काम काम करने में सक्षम है.

कल लॉन्च होगी 2023 mercedes-benz glc, तस्वीरें देख कर आप भी रह जाएंगे दंग 11

केबिन की बात करें तो, ड्राइवर की ओर झुका हुआ एक नया 11.9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है. जबकि नई जीएलसी में ओटीए अपडेट के साथ MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्स, नेचुरल वॉयस रिकग्निशन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

कल लॉन्च होगी 2023 mercedes-benz glc, तस्वीरें देख कर आप भी रह जाएंगे दंग 12

जीएलसी रेंज में 4मैटिक के साथ GLC 300 पेट्रोल और 48V इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर टेक्नोलॉजी शामिल है, जो 200 nm और 23 bh से लेकर 258 bhp और 400 nm तक इलेक्ट्रिक बूस्ट करने का काम करता है, जीएलसी पेट्रोल पर 14.72 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगी, जबकि इसी सिस्टम के साथ जीएलसी डीजल का माइलेज 19.47kmpl है.

Also Read: PHOTOS: भारत की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, जहां ड्राइविंग करना यानी ‘जान की बाजी लगाना’!

Next Article

Exit mobile version