13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स ने Harrier और Safari फेसलिफ्ट कारों की कीमतों का किया ऐलान

टाटा मोटर्स ने पहले हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया था, जो 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. कार निर्माता ने अब इन दोनों कारों के विभिन्न वेरिएंट की कीमतों का खुलासा किया है.

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में बाजार में लॉन्च की गई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट एसयूवी की पूरी कीमत की लिस्ट का ऐलान किया है. पिछले 17 अक्टूबर 2023 को टाटा मोटर्स ने अपडेटेड हैरियर और सफारी दोनों को लॉन्च किया था, जिसमें ज्यादातर मैनुअल वेरिएंट की कीमतों के साथ-साथ ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत की घोषणा की गई थी. लॉन्च के दो दिन बाद दोनों एसयूवी के डार्क एडिशन समेत ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया गया है.

टाटा हैरियर ऑटोमेटिक वेरिएंट्स प्राइस लिस्ट

2023 हैरियर एसयूवी के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और डार्क एडिशन वर्जन के लिए 25.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. टाटा मोटर्स ने पहले ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया था, जो 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. कार निर्माता ने अब खुलासा किया है कि प्योर, एडवेंचर और फियरलेस के तहत स्वचालित वेरिएंट की कीमत संबंधित मैनुअल वेरिएंट की तुलना में करीब 1.40 लाख रुपये अधिक होगी. एंट्री-लेवल स्मार्ट वेरिएंट को किसी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश नहीं किया जाएगा. टॉप-एंड फियरलेस डार्क एडिशन हैरियर की कीमत 26.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी.

टाटा हैरियर एटी वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम प्राइस

  • प्योर+ : 20 लाख रुपये

  • प्योर+ एस : 21.09 लाख रुपये

  • प्योर+ एस डार्क : 21.39 लाख रुपये

  • एडवेंचर+ : 23.09 लाख रुपये

  • एडवेंचर+ डार्क : 23.64 लाख रुपये

  • एडवेंचर + ए : 24.09 लाख रुपये

  • फीयरलेस : 24.39 लाख रुपये

  • फीयरलेस डार्क : 24.94 लाख रुपये

  • फीयरलेस+ : 25.89 लाख रुपये

  • फीयरलेस+ डार्क : 26.44 लाख रुपये

टाटा सफारी ऑटोमेटिक की प्राइस लिस्ट

टाटा ने सफारी थ्री रॉ एसयूवी को 16.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया था, जो कि एकॉम्प्लिश्ड डार्क एडिशन वेरिएंट के टॉप-एंड मैनुअल वेरिएंट के लिए 25.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच गई. नई सफारी एसयूवी के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 20.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. टाटा प्योर, एडवेंचर और एकॉम्पलिश्ड ट्रिम्स में ऑटोमैटिक वेरिएंट पेश कर रही है. एंट्री-लेवल प्योर वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता है. ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले टॉप-एंड एकॉम्प्लिश्ड डार्क एडिशन की कीमत 27.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

टाटा सफारी ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम प्राइस

  • प्योर+ : 20.69 लाख रुपये

  • प्योर+ एस: 21.79 लाख रुपये

  • प्योर+ एस डार्क : 22.09 लाख रुपये

  • एडवेंचर+ : 23.89 लाख रुपये

  • एडवेंचर+ डार्क : 24.44 लाख रुपये

  • एडवेंचर+ ए : 24.89 लाख रुपये

  • एकॉम्प्लिश्ड : 25.39 लाख रुपये

  • एकॉम्प्लिश्ड डार्क : 25.74 लाख रुपये

  • एकॉम्प्लिश्ड+ : 26.89 लाख रुपये

  • एकॉम्प्लिश्ड+ डार्क : 27.24 लाख रुपये

  • एकॉम्प्लिश्ड+ 6 एस : 26.99 लाख रुपये

  • एकॉम्प्लिश्ड+ 6एस डार्क : 27.34 लाख रुपये

Also Read: Grand Vitara 7 Seater: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7 सीटर ने बढ़ाई टाटा सफारी और अलकज़ार की टेंशन!

टाटा हैरियर और सफारी अब भारत की सबसे सुरक्षित कारें

2023 टाटा हैरियर और सफारी एसयूवी ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है और वयस्क और बाल सुरक्षा दोनों परीक्षणों में पांच सितारा रेटिंग हासिल की है. दोनों एसयूवी ने भारत में बनी सभी कारों के बीच सबसे अधिक सुरक्षा हासिल की है, जिनका अब तक वैश्विक एजेंसी द्वारा टेस्ट किया गया है. दोनों एसयूवी सात एयरबैग तक की पेशकश करती हैं, जिसमें ड्राइवर के घुटनों के लिए एक एयरबैग शामिल है. इसके साथ ही, कई अन्य सुरक्षा सुविधाएं जैसे लेवल -2 एडीएएस तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी और भी बहुत कुछ है.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर घर बनाने से आपका परिवार रहेगा सुरक्षित, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें