2024 BAJAJ PULSAR N160 Launched: बजाज ऑटो ने अपडेटेड पल्सर N160 बाइक को लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है. पल्सर लाइनअप में यह नई बाइक कई उन्नत फीचर्स के साथ आता है. नई पल्सर N160 की सबसे बड़ी खासियत सामने की तरफ USD फोर्क्स है. आपको बता दें कि 1.40 लाख रुपये की कीमत में, USD फोर्क वाला यह वैरिएंट स्टैंडर्ड वैरिएंट से 6,000 रुपये महंगा है. पल्सर N160 2024 मॉडल भी ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को प्रोवाइड करता है. इसके अतिरिक्त, बाइक में अब तीन ABS मोड हैं- रोड, रेन और ऑफ-रोड.
पल्सर N160 के इंजन और कलर वैरिएंट की जानकारी
नया पल्सर N160 वेरिएंट चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जैसे कि रेड, व्हाइट, ब्लू और ब्लैक. इस बाइक के इंजन की बात करें तो पल्सर N160 में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें 164.82cc का ऑयल-कूल्ड मोटर लगा है जो 16 hp और 14.7 Nm का पीक टॉर्क निकाल कर देता है. स्टॉपिंग पावर के लिए बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-चैनल ABS दिया गया है.
पल्सर 125, 150 और 220F को मिले कई नए अपडेट
नए N160 वैरिएंट के अलावा, बजाज ऑटो ने पल्सर 125, पल्सर 150 और पल्सर 220F के 2024 मॉडल के लिए अपडेट की भी घोषणा की है. इन मॉडलों में अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जर और नए ग्राफिक्स के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की सुविधा है. अगर इन अपडेट किए गए मॉडलों की कीमतों की बात करें तो पल्सर 125 की कीमत 92,883 रुपये, पल्सर 150 की कीमत 1.14 लाख रुपये और पल्सर 220F की कीमत 1.41 लाख रुपये है. आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
Bajaj की CNG बाइक बाजार में मचाएगी धमाल, इस दिन होगी एंट्री