18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVS Jupiter 110 भारत में मात्र 73 हजार रुपये में लॉन्च, माइलेज जान चौंक जाएंगे आप

2024 TVS Jupiter 110 का शहरी परिस्थितियों में लगभग 62 किमी/लीटर का माइलेज होगी आइए हम यहां आपको और विशेष जानकारी देते है इसके बारे में

2024 TVS Jupiter 110 टीवीएस की जुपिटर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर में से एक है.यह शुरुआत में सिर्फ़ 110cc इंजन में उपलब्ध था लेकिन कुछ साल पहले टीवीएस ने इसका 125cc इंजन पेश किया. एक दशक पहले लॉन्च होने के बाद से जुपिटर 110 में कुछ खास अपग्रेड के अलावा कोई खास बदलाव नहीं किया गया है.

होसुर स्थित बाइक निर्माता अब भारी अपडेटेड के साथ जुपिटर 110 को लॉन्च किया है. TVS मोटर 2024 जुपिटर के लिए टीजर जारी किया था जो लोगो की उत्सुकता बढ़ा दी थी लेकिन अब इसका इंतजार खत्म हो गया है.क्योंकि अपडेटेड जुपिटर आज लॉन्च कर दिया है.आइए जानते है इसके बारे में विशेष रूप से

2024 TVS Jupiter 110 की वैरिएंट्स कलर और ऑप्शन्स

टीवीएस 2024 जुपिटर 110 को चार वेरिएंट ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम एसएक्ससी और डिस्क एसएक्ससी में पेश की है.नया जुपिटर 110 अब छह रंग में उपलब्ध है. जिनके नाम स्टारलाईट ब्लू ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस, मेटियोर रेड ग्लॉस, डॉन ब्लू मैट, टाइटेनियम ग्रे मैट और गैलेक्टिक कॉपर मैट है.

Screenshot 2024 08 22 121426
Color options

2024 TVS Jupiter 110 की इंजन

इसमें 110cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा होगा जिसमें इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ET-Fi) तकनीक होगी जो 7.4 bhp और 8.4Nm का टॉर्क जनरेट करेगी. पावर को CVT गियरबॉक्स के ज़रिए पिछले पहियों तक भेजा जाता है. हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 220 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे 130mm का ड्रम ब्रेक होगा. Jupiter 110 में आगे की तरफ़ टेलिस्कोपिक फोर्क और 3-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक लगा होगा और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 163 mm है..

टीवीएस का दावा है कि माइल्ड-हाइब्रिड आईगो असिस्ट की बदौलत नए जुपिटर 110 की ईंधन दक्षता में 10% सुधार हुआ है. इसमें ऑटो स्टार्ट-स्टॉप कार्यक्षमता और ISG (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर) के साथ एक बुद्धिमान इग्निशन सिस्टम है जिसका उद्देश्य बैटरी से बिजली का उपयोग करके प्रदर्शन को बढ़ाना है.

2024 TVS Jupiter 110 की फीचर्स और डिजाईन

2024 TVS Jupiter में कई सारे फीचर दिए गए है. इसमें एक नया फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है. जो टॉप-स्पेक ट्रिम में TVS SmartXonnect एप्लीकेशन के जरिये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन से लैस है.इसके अलावा इसमें वॉयस असिस्ट कमांड फीचर के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, साइड स्टैंड इंडिकेटर, USB चार्जिंग पोर्ट और बूट लाइट जैसे फीचर भी दिए गए है.

Also Read:Ola Roadster Pro vs Ultraviolette F77 Mach,कौन सा आपके लिए ज्यादा बेहतर

नए TVS Jupiter 110 में मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई स्टाइलिंग मिलेगी.सोशल मीडिया पर कई टीजर ने इस बात के संकेत दिए है.हालाँकि, TVS ने 2024 Jupiter के डिज़ाइन को गुप्त रखा है.टीजर से पता चलता है कि फ्रंट एप्रन के ऊपर एक स्लीक LED DRL जोड़ा गया है.इसलिए पूरी संभावना है कि मुख्य हेडलैम्प नीचे शिफ्ट हो सकता है. इससे स्कूटर को पूरी तरह से नई पहचान मिलेगी.नए Jupiter में नए पैनल और अलग टेललाइट असेंबली के साथ नए डिजाईन वाला टेल सेक्शन मिलने की उम्मीद है.हमें यह भी उम्मीद है कि कम से कम टॉप-स्पेक वेरिएंट में पूरा लाइटिंग सेटअप LED होगा.

2024 TVS Jupiter 110 की कीमत और राइवल्स

2024 जुपिटर 110 फेसलिफ्ट का मुकाबला अन्य 110cc स्कूटर होंडा एक्टिवा और हीरो प्लेज़र से होगा. मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. मौजूदा जुपिटर 110 की कीमत 77,000 रुपये से 92,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें