गूगल ने एक स्मार्ट चम्मच पेश किया है
गूगल ने एक स्मार्ट चम्मच पेश किया है. अपने आप में अनोखा यह गैजेट उन मरीजों और लोगों के लिए बहुत मददगार है, जिन्हें हाथ कांपने की वजह से कुछ खाने-पीने में बहुत दिक्कत होती है. इसका पूरा श्रेय गूगल को नहीं दिया जा सकता है. इस चम्मच को लिफ्ट लैब्स नाम के स्टार्टअप ने […]
गूगल ने एक स्मार्ट चम्मच पेश किया है. अपने आप में अनोखा यह गैजेट उन मरीजों और लोगों के लिए बहुत मददगार है, जिन्हें हाथ कांपने की वजह से कुछ खाने-पीने में बहुत दिक्कत होती है.
इसका पूरा श्रेय गूगल को नहीं दिया जा सकता है. इस चम्मच को लिफ्ट लैब्स नाम के स्टार्टअप ने बनाना शुरू किया. गूगल ने यह कंपनी खरीद ली. लिफ्ट लैब के फाउंडर भारतीय मूल के अनुपम पाठक हैं. लिफ्टवेअर नाम का यह चम्मच सैकड़ों ऐल्गरिदम्स का इस्तेमाल करता है और चम्मच के हिलने को कम करता है.
हाथ कांपने के बावजूद चम्मच के कम हिलने से मरीज पहले की तुलना में आराम से खा सकते हैं. इस तकनीक की मदद से यह देखा जाता है कि हाथ कैसे हिल रहा है. उस हिसाब से चम्मच अपने आप बैलंस बनाता है. टेस्ट में यह पाया गया है कि लिफ्टवेअर चम्मच के हिलने को 76 फीसदी तक कम कर देता है.